मार्केट में लॉन्च हुई ये बेहतरीन electric cycle, बेहतरीन फीचर्स के साथ कमाल की है रेंज, जानें कीमत
भारतीय बाजार में एक शानदार electric cycle की एंट्री हो गई है. इसके साथ ही इस साइकिल में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही बेहतरीन रेंज भी देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि लाइफस्टाइल मोबिलिटी वान मोटो ने अपनी एक शानदार electric cycle Urbansport Pro इलेक्ट्रिक साइकिल को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसमें कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराई है. साथ ही इसमें आपको शानदार लुक भी देखने को मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 62 हजार रुपए रखी है.
ऐसी है ये शानदार electric cycle
आपको बता दें कि वान मोटो की घोषणा पिछले साल इटली में ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में की गई थी. स्टार्ट-अप ऐसे उत्पादों को विकसित करने की योजना बना रहा है जो टिकाऊ हों, जिनका भविष्य में उत्पादों को लाने में मुख्य फोकस होगा. कंपनी ने प्रमुख दोपहिया निर्माताओं के साथ बेनेली की आपूर्ति करने वाले पार्ट्स और पियर मोबिलिटी ग्रुप की किस्का के साथ साझेदारी की है जो कंपनी की ब्रांडिंग में मदद कर रही है. वान के पुर्तगाल, स्पेन और चेक गणराज्य में भी डीलर हैं.
वान मोटो अर्बनस्पोर्ट और अर्बनस्पोर्ट प्रो electric cycle में एक कॉम्पैक्ट यूनिसेक्स एल्यूमीनियम मिश्र धातु फ्रेम मिलता है. यह 20 इंच के हल्के अलॉय व्हील्स, 48V, 250W रियर हब मोटर के साथ 45 एनएम पीक टॉर्क और 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है. मोटर 48V 7.5Ah रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 60 किमी तक की रेंज का वादा करती है.
इसके अलावा, वैन ने पूरे केरल में नौ शोरूम और सर्विस सेंटर स्थापित करने के लिए कॉसमॉस स्पोर्ट्स के साथ एक डीलरशिप समझौता किया है. कंपनी का कहना है कि उसकी ई-बाइक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी और अंडमान में पांच सितारा होटलों और रिसॉर्ट में तैनात की जाएगी. स्टार्ट-अप ने कैसीनो ग्रुप होटल्स, महिंद्रा हॉलिडेज, ले लीला और जूरी रिसॉर्ट्स के साथ करार किया है और निरामया ग्रुप के साथ बातचीत जारी है.
यह भी पढ़ें: Electric Cycle: एक बार चार्ज करने पर 100 से भी ज्यादा किलोमीटर चलेगी ये ई-साइकिल, जानें क्या है कीमत