Volkswagen Golf R 333 से उठा पर्दा, पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस

Volkswagen Golf R 333: Volkswagen ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको तगड़े पॉवरट्रेन के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई कार Volkswagen Golf R 333 से पर्दा उठा दिया है. इस कार में कंपनी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार में आपको गजब का इंटीरियर भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.
Volkswagen Golf R 333 Design
आपको बता दें कि गोल्फ आर 333 लिमिटेड एडिशन में लाइम येलो मैटेलिक पेंट, ब्लैक रूफ दिया गया है. साथ ही इसके दरवाजों पर 333 डीकैल के साथ फिनिशिंग दिया गया है. इस कार में ब्लैक फिनिश्ड 19-इंच के अलॉय व्हील्स, लेदर स्पोर्ट्स सीट्स और हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम भी प्रदान कराए गए हैं.
Volkswagen Golf R 333 Powertrain
इस कार के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 323 एचपी और 333 एचपी का पॉवर मिलता है. साथ ही ये कार महज 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही कंपनी की इस कार में 270 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. इस कार की टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा है.
जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी इस शानदार कार का प्रोडक्शन इसी साल सिंतबर से शुरू कर देगी. यह कार गोल्फ 333 आर 2017 एडिशन एमके 7.5 गोल्फ आर को रिप्लेस कर सकती है. साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक और एक शॉक एडजस्टेबल ऑब्जर्वर भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen Touareg नए अवतार में धूम मचाएगी तुआरेग फेसलिफ्ट, मिलेगी 15 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, जानें क्या होगा खास