Volkswagen ID.4: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार फॉक्सवैगन की नई एसयूवी, किआ ईवी6 को देगी पटकनी
Volkswagen ID.4: Volkswagen अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काफी समय से काम कर रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज देखते हुए ज्यादातर कार निर्मता कंपनी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ध्यान दे रही हैं. इसीलिए फॉक्सवैगन भी जल्द ही अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी Volkswagen ID.4 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार किआ ईवी6 को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Volkswagen ID.4 Powertrain
अब आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मैं 77 किलोवॉट की बैटरी पैक देखने को मिल जाएगी. ये 299 बीएचपी की मैक्स पावर और 460 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. ये इलेक्ट्रिक कार महज 6.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है. साथ ही इस कार में आपको करीब 500 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल जाएगी.
Volkswagen ID.4 Features
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, हीटिड एंड पॉवर्ड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ दी गयी है. इसके साथ साथ इसमें सौराउंड व्यू कैमरा और एडीएएस जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Volkswagen ID.4 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 60 से 80 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen Taigun कंपनी की सबसे सुरक्षित कार के बढ़ गए दाम, अब खर्च करने होंगे 45 हजार ज्यादा, जानें नई कीमत