600 से भी ज्यादा की रेंज में आ गई ये शानदार electric car, किया और टाटा मोटर्स के छूटे पसीने, अभी जानें इतनी है कीमत

 
600 से भी ज्यादा की रेंज में आ गई ये शानदार electric car, किया और टाटा मोटर्स के छूटे पसीने, अभी जानें इतनी है कीमत

विश्व की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने हालही में अपनी एक शानदार electric car को पेश किया है. जिसे देख सभी लोग दंग रह गए हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही गजब का रेंज दिया है. आपको बता दें कि Volkswagen अपनी ID Aero electric car को एक समारोह में पेश किया है. जिसके बाद से ही इस कार कि चर्चाएं काफी बढ़ गई हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसको 620 किमी की धांसू रेंज उपलब्ध कराई है. जिससे अब Tata motors और Kia motors की हवा जरुर टाइट हो सकती है.

ये है सबसे ज्यादा रेंज वाली electric car

आपको बता दें कि Volkswagen 2023 में एम्डेन में यूरोपीय सीरीज वर्जन का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहा है. इस सेडान का यह फुल इलेक्ट्रिक चार-दरवाजा वाला प्रॉडर्शन मॉडल भविष्य में दुनिया भर में पेश किया जाएगा. नई Volkswagen ID.Aero electric car ID.3, ID.4, ID.5, ID.6 और आइकॉनिक ID Buzz के बाद ID. फैमिली का छठा सदस्य है. 

WhatsApp Group Join Now
600 से भी ज्यादा की रेंज में आ गई ये शानदार electric car, किया और टाटा मोटर्स के छूटे पसीने, अभी जानें इतनी है कीमत
Image Credit- Volkswagen

ID.Aero का कॉन्सेप्ट वर्जन लगभग पांच मीटर लंबा है और कंपनी का दावा है कि इसका डिजाइन एरोडायनामिक सिद्धांतों पर आधारित है. ID.AERO फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स आर्किटेक्चर पर आधारित है. इस लचीले मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म को हैचबैक कारों से लेकर ID. BUZZ वैन तक कई तरह के वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Volkswagen पैसेंजर कारों के सीईओ राल्फ ब्रैंडस्टैटर कहते हैं, ID.AERO शो कार के साथ हम आईडी फैमिली के अगले सदस्य के प्रीव्यू का खुलासा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, एक भावनात्मक और साथ ही बेहद एयरोडायनमिक डिजाइन वाली कार, 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, काफी बड़ी स्पेस और प्रीमियम इंटीरियर.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर भी आपको साथ नहीं छोड़ेगी ये धांसू Offroad Car, दमदार इंजन के साथ ही मिलते हैं गजब के फीचर्स, अभी जानें कीमत भी है मात्र इतनी

Tags

Share this story