Volkswagen की नई इलेक्ट्रिक कार बजाएगी सबकी बैंड, जबरदस्त रेंज और स्टाइलिश लुक के साथ नए साल पर होगी पेश, जानें डिटेल्स
Volkswagen की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volkswagen जल्द ही अपनी नई electric car को सीईएस में नए साल पर मार्केट में पेश करेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन रेंज के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Volkswagen EV
आपको बता दें कि Volkswagen ने पहले इस साल जून में ID. Aero कॉन्सेप्ट के पेश किया था. यह एक सब-इलेक्ट्रिक सेडान जैसा थी जो Volkswagen Passat के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए रास्ता बना सकता है. इस इलेक्ट्रिक सेडान को 2023 की दूसरी छमाही में उत्तरी अमेरिका, यूरोप और चीन में बाजार में उतारा जाएगा. यह वाहन निर्माता की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक सेडान होगी. इसलिए, इस मॉडल को आगामी सीईएस 2023 में प्रदर्शित किया जा सकता है.
Volkswagen EV Range
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. इस साल जून की शुरुआत में प्रदर्शित कॉन्सेप्ट ईवी वाहन निर्माता के इलेक्ट्रिक व्हीकल-स्पेसिफिक MEB आर्किटेक्चर पर आधारित एक प्रीमियम मिड-साइज की सेडान थी. इसमें एक 88 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 620 किमी तक की रेंज का वादा करता है. फॉक्सवैगन ने दावा किया कि इस कॉन्सेप्ट कार के एयरोडायनमिक डिजाइन की वजह से इसकी ड्रैग कोएफिशिएंसी 0.23 है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन ईवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फॉक्सवैगन की आने वाली ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen की इस कार के आगे BMW भी टेकती है घुटने, दमदार इंजन के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट