Volkswagen Virtus: फैमिली के लिए बेस्ट है फॉक्सवैगन की ये कार, मिले हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें कीमत
Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन (Volkswagen) की चर्चित कार वर्टस (Virtus) को कंपनी ने देश में कुछ समय पहले लॉन्च किया था. ये देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही इसे देश में खूब पसंद भी किया जा रहा है. वहीं ये एक बेहतरीन फैमली कार मानी जाती है. इस कार को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है. इसके साथ ही इस कार में आपको कई सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. वहीं इसमें दमदार इंजन भी प्रदान कराया गया है.
Volkswagen Virtus Engine
आपको बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टूस में कंपनी ने दो इंजन उपलब्ध कराया गया है. इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. माईलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है. वहीं इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
Volkswagen Virtus Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईसीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिऐंट लाइटिंग, ऑटो डिमिंग ओवीआरएम, कूल्ड ग्लवबॉक्स्र, टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
Volkswagen Virtus Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉक्सवैगन ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.48 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 18.77 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमली के लिए कोई सुरक्षित कार खरीदना चाहते हैं तो फॉक्सवैगन की ये बेहतरीन कार एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki WagonR EV जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में दस्तक देगी नई मारुति सुजुकी वैगनआर, जानें क्या होगा खास