Volkswagen Virtus GT DSG ने मार्केट में दी दस्तक, जानें क्या है खास

 
Volkswagen Virtus GT DSG ने मार्केट में दी दस्तक, जानें क्या है खास

Volkswagen Virtus GT DSG: Volkswagen India ने हालही में अपनी नई कार वर्टस (Virtus) का नया वैरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने काफी दमदार इंजन और नए तकनीक फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. कंपनी ने अपनी Virtus GT DSG को नए अवतार में बाजार में उतारा है. इस कार ने सबसे पहले 2022 में देश में दस्तक दी थी उसके बाद से ही इस कार का क्रेज लोगों में बढ़ता चला गया. साथ ही इस कार का लुक भी काफी नया दिया गया जो लोगों को आकर्षित कर सकता है.

Volkswagen Virtus GT DSG Powertrain

आपको बता दें कि इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर टीएसआई डीएसजी ईवीओ इंजन दिया है. ये इंजन 148 बीएचपी की मैक्स पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 19.62 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में भी सक्षम है. कंपनी इस कार को दो व्यापक वैरिएंट्स में बेचती है, डायनैमिक और परफॉर्मेंस लाइन. साथ ही इस कार में TSI तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. वर्टस डायनैमिक वैरिएंट में 1.0-लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी कनेक्ट किया गया है. ये 111 एचपी का पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.

WhatsApp Group Join Now

Volkswagen Virtus GT DSG Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एसी, केबिन बूट एक्सेस, एंटी ग्लेर मिरर, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, किलेस स्टार्ट, स्मार्ट कनेक्टीविटी, 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, 8 स्पीकर्स, वॉयस कमांड, जीपीएस नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, वॉयरलेस चार्जर जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इस कार की लंबाई 4561 एमएम, चौड़ाई 1752 एमएम   और ऊंचाई 1507 एमएम दी गई है. साथ ही इसमें 2651 एमएम का व्हील बेस मिलता है. इस कार में 179 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस भी देखने को मिल जाता है.

Volkswagen Virtus GT DSG Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 16.19 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खरीदना चाहते हैं तो फॉक्सवैगन की ये नई कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Honda City को पटकनी देने आ गई नई Volkswagen कार, मिल रहे लग्जरी फीचर्स और कीमत 16.89 लाख

Tags

Share this story