Volvo XC40 Recharge: वोल्वो की धांसू कार ने मार्केट में काट दिया भौकाल, जानें क्या है खासियत
Volvo XC40 Recharge: Volvo India ने कुछ समय पहले अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसे देश में अब काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि वोल्वो इंडिया ने कुछ समय पहले अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज (XC40 Recharge) को बाजार में उतारा था. इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ी रेंज भी दी है. साथ ही ये कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जा रही है. कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. पॉवरट्रेन के मामले में भी इस कार ने काफी धूम मचा रखा है.
Volvo XC40 Recharge Sales
नई वोल्वो इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने Volvo Car India ने मंगलवार को एलान किया कि उसने XC40 Recharge एसयूवी की 200वीं यूनिट की डिलीवरी कर दी है. इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस समय कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित कार निर्माता की होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया जा रहा है.
Volvo XC40 Recharge Powertrain
कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें कंपनी ने 78 किलोवॉट लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में करीब 400 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. साथ ही ये कार महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इस कार में 180 किमी की टॉप स्पीड भी दी गई है.
Volvo XC40 Recharge Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत करीब 56.90 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई धांसू इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वोल्वो की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Volvo C40 लग्जरी कार जल्द उड़ाएगी मार्केट में गर्दा, होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स