Volvo की बेहतरीन लग्जरी कार Mercedes और Audi को देगी धोबी पछाड़, दीवाना बना देंगे फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
Volvo की बेहतरीन लग्जरी कार Mercedes और Audi को देगी धोबी पछाड़, दीवाना बना देंगे फीचर्स, जानें डिटेल्स

Volvo XC90: Volvo India ने कुछ समय पहले अपनी बेहतरीन लग्जरी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसे देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि वोल्वो की सबसे बेहतरीन लग्जरी कार Volvo XC90 को देश में काफी पसंद किया जा रहा है. इस कार में तगड़े पॉवरट्रेन के साथ ही जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मर्सीडीज (Mercedes) और ऑडी (Audi) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Volvo XC90 Design

आपको बता दें कि इस SUV में आगे की तरफ़ दी गई ग्रिल में क्रोम का प्रयोग किया गया है. इसके साथ ही इसमें आपको ऑटोमैटिक LED हेडलाइट, T शेप वाला DRL, 20 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 238 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है.

Volvo XC90 Features

अब इस लग्जरी कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, नेविगेशन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस चार्जर जैसे धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Volvo XC90 Safety Feature

कंपनी ने इस कार में जानदार सेफ्टी फीचर भी प्रदान कराए हैं. इसमें 7 एयरबैग, प्री-टेंशनर, व्हिपलैश प्रोटेक्शन, हिल होल्ड, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट सिस्टम, ADAS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर इम्पैक्ट वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयर असिस्ट जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर भी प्रदान कराए गए हैं. के साथ लेन-कीपिंग एड जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. 

Volvo XC90 Engine

वोल्वो ने इस धांसू लग्जरी कार में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 296 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 420 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. साथ ही ये कार महज 8.14 सेकंड में 0 से 100 किमी की अधिकतम रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Volvo XC90 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 98.50 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो वोल्वो की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Volvo XC40 Recharge वोल्वो की धांसू कार ने मार्केट में काट दिया भौकाल, जानें क्या है खासियत

Tags

Share this story