थ्री इडियट्स के वांगडू ने 13 हजार फिट पर चलाई cycle, वर्ल्ड बाइसिकल डे पर किया ऐसा कारनामा

 
थ्री इडियट्स के वांगडू ने 13 हजार फिट पर चलाई cycle, वर्ल्ड बाइसिकल डे पर किया ऐसा कारनामा

सोनम वांगचुक ने हालही में अपने फेसबुक अकॉउंट से cycle चलाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल वर्ल्ड बाइसिकल डे पर सोनम वांगचुक ने 13 हजार फिट पर साइकिल चलाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही लोगों को स्वस्थय रहने के लिए cycle चलाने के लिए प्रेरित भी किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनम वांगचुक हमेशा सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. साथ ही आपको बता दें कि पिछले साल अपने भाषण के कारण ही सोनम वांगचुक हाइलाइट हुए थे. इसके साथ ही सोनम वांगचुक अपने क्षेत्र में लोगों को हमेंशा स्वस्थय रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.

कौन हैं सोनम वांगचुक जिसने इतनी उंचाई पर चलाई cycle

Sonam Wangchuk का जन्म 1 सिंतबर 1966 में हुआ था. यह एक अभियन्ता और शिक्षा सुधारक के रुप में काम करते हैं. इसके साथ ही यह स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख के संस्थापक निदेशक भी हैं. इनका स्नेह बच्चों कि ओर ज्यादा रहता है. साथ ही ये छात्रों को अक्सर ही नई शिक्षा देते हुए नजर आ जाते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में कई उपलब्धीयां हासिल की हैं.

WhatsApp Group Join Now
थ्री इडियट्स के वांगडू ने 13 हजार फिट पर चलाई cycle, वर्ल्ड बाइसिकल डे पर किया ऐसा कारनामा

साथ ही आपको बता दें कि कुछ साल पहले रिलीज हुई फिल्म थ्री इडियट्स भी इन्हीं के उपर बनी है. जिसमें आमिर खान ने सोनम वांगचुक का किरदार निभाया है.

साथ ही आपको बता दें कि इन्हें देश के आइंस्टीन के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री ने भी इन्हें सम्मान दिया था. सोनम वांगचुक अपने नए कारनामों के कारण हमेशा छाए रहते हैं. इसी का एक भाग है कि वर्ल्ड बाइसिकल डे पर इन्होंने बच्चों के संग 13 हजार फिट पर cycle चलाकर लोगों को स्वस्थय रहने का संदेश भी दिया है.

यह भी पढ़ें: आपकी Bike का माईलेज भी होगा डबल, इस युवक ने कर दिया ऐसा कमाल, अभी देखें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story