Bajaj Pulsar 150 को चाहते हैं लेना, तो अभी देखें यहां महज 25 हजार में मिल रही ये धांसू बाइक

 
Bajaj Pulsar 150 को चाहते हैं लेना, तो अभी देखें यहां महज 25 हजार में मिल रही ये धांसू बाइक

Bajaj Pulsar 150 भारतीय बाजार कि सबसे बेहतरीन बाइक में से एक है. इसके साथ ही बजाज अपनी इस बाइक को काफी एडवांस्ड तरीके से डिजाइन भी किया है. मार्केट में आज Bajaj Pulsar 150 को काफी लोग इसकी पॉवर और परफार्मेंस के चलते काफी पसंद करते हैं. इसके साथ ही आपको ये बेहतरीन बाइक माईलेज भी अच्छा निकाल कर देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने लगभग 98 हजार रुपए रखी है. लेकिन आज हम आपको ऐसे धांसू ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इस बाइक को महज 25 हजार रुपए देकर अपने घर ले आ सकते हैं. जी हां दरअसल सेकेंड हैंड बाजार में इस बाइक को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

यहां से खरीदें Bajaj Pulsar 150

आपको बता दें कि यह बाइक इसके मालिक द्वारा जनवरी 2022 में खरीदी गई थी. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक अब तक 3500 किलोमीटर चल चुकी है. और फर्स्ट ओनर के द्वारा बेची जा रही है. यह बाइक पुणे आरटीओ में रजिस्टर करवाई गई है.

Bajaj Pulsar 150 को चाहते हैं लेना, तो अभी देखें यहां महज 25 हजार में मिल रही ये धांसू बाइक
Image Credit- Bajaj auto

इसे वहीं की लोकेशन पर बेचा जा रहा है. आप इसे बाइक को महज 25 हजार रुपए में ले सकते हैं. साथ ही Droom वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी भी देख सकते हैं. आप जब भी कोई पुरानी बाइक खरीदें तो आपको सबसे पहले उसकी टेस्ट ड्राइव ले लेनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

उस बाइक के सभी पेपर्स भी अच्छे से चेक करने चाहिए. इनके अलावा आप जब भी गाड़ी खरीदने के बाद पेमेंट करें तो या तो ऑनलाइन पेमेंट करें या चेक से पैसे दें. कभी भी एडवांस पैसा न दें और न ही कैश दें. नहीं तो आपके साथ धोखा होने के चांस बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: Anand Mahindra ने रोहित शेट्टी से कह दिया कुछ ऐसा जिसे देख लोग हो रहे हैरान, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story