TATA Tigor EV का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेस्ट, खुद कीजिए फैसला

 
TATA Tigor EV का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेस्ट, खुद कीजिए फैसला

देश भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ रही है ऐसे में अब ऑटोमोबाइल कंपनियां भी EV पर ज्यादा फोकस कर रही है. TATA Motors ने हाल ही में 2021 TATA Tigor EV को भारत में लॉन्च किया था. यह कार Ziptron पावरट्रेन तकनीक के साथ आती है. सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 306 किमी. तक की रेंज देती है. Tigor EV में पावर के लिए 26 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है यह बैटरी IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक कार में पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 73bhp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. Tigor EV को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. यह कार महज 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. आज हम आपको Tigor EV के सभी वेरिएंट्स के बारे में बताएंगे, फिर आप फैसला कर पाएंगे कि कौनसा वेरिएंट आपके लिए बेस्ट रहेगा.

Tigor EV: XE वेरिएंट

2021 Tigor EV का XE वेरिएंट सबसे सस्ता और बेस वेरिएंट है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में-
● डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
● पावर विंडो, फ्रंट साइड में
● LED टेललैंप्स
● ऑटोमैटिक क्लाईमैंट कंट्रोल
● ABS, EBD और CSD
● फ्रंट पावर आउटलेट

कीमत की बात करें तो, 2021 Tigor EV के XE वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11,99 लाख रूपये है.

WhatsApp Group Join Now

Tigor EV: XM वेरिएंट

XM वेरिएंट 2021 Tigor EV का मिड वेरिएंट है, आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में-
● Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ में 4 स्पीकर्स
● डे & नाइट IRVM
● इंटिरियर लाइटिंग और थीयेटर डिमिनिंग
● फुल व्हील कवर
● ऑल पावर विंडो
● मैनुअल सेंट्रल लॉक सिस्टम
● स्पीड डिपेंडेंट ऑटो लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत की बात करें तो, 2021 Tigor EV के XM वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12,49 लाख रुपये है.

Tigor EV: XZ+ वेरिएंट

बता दें कि, XZ+ वेरिएंट 2021 Tigor EV का टॉप वेरिएंट हैं और ये फुली फीचर लोडेड है आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में-
● LED डीआरएल
● प्रोजेक्टर हैडलैंप
● रियर पार्किंग कैमरा
● पुश बटन स्टार्ट
● शार्क फिन एनटीना
● रियर डिफॉगर
● कूल्ड ग्लवबॉक्स
● 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
● 4 स्पीकर्स और 4 ट्वीटर्स
● फोल्डेबल रियर आर्मरेस्ट
● इलेक्ट्रिक बूट अनलॉक
● iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
● ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट
● ऑटो फोल्ड ORVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत की बात करें तो, 2021 Tigor EV के XZ+ वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12,99 लाख रूपये है.

यह भी पढें: भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है Hyundai और Maruti के ये कारें, किफायती कीमत पर होगी लॉन्च

Tags

Share this story