Maruti Suzuki Brezza 2022 और Tata Nexon में से कौन सी गाड़ी है रहेगी आपके लिए बेस्ट, अभी जानें इनके फीचर्स और सेफ्टी से जुड़ी फुल डिटेल्स

 
Maruti Suzuki Brezza 2022 और Tata Nexon में से कौन सी गाड़ी है रहेगी आपके लिए बेस्ट, अभी जानें इनके फीचर्स और सेफ्टी से जुड़ी फुल डिटेल्स

Maruti Suzuki ने हालही में अपनी नई Brezza 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसके बाद से ही इस कार कि काफी चर्चाएं चल रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस नई कार में कंपनी ने बहुत ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराएं है. साथ ही नई Brezza 2022 कंपनी की पहली सनरुफ वाली कार भी बन चुकी है. इसी के साथ आपको बता दें कि अब मार्केट में Tata Nexon कार भी मौजूद हैं. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं Tata Nexon और Maruti Suzuki नई Brezza में से कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी. साथ ही दोनों में से कौन सी कार सड़क पर सबसे ज्यादा सुरक्षित रहेगी.

Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza 2022

आपको बता दें कि Brezza में न्यू जेनरेशन 1.5-लीटर K-Series माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 102 bhp का पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ स्टीयरिंग पर मौजूद पैडल शिफ्टर्स के साथ एक ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आता है. 

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki Brezza 2022 और Tata Nexon में से कौन सी गाड़ी है रहेगी आपके लिए बेस्ट, अभी जानें इनके फीचर्स और सेफ्टी से जुड़ी फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

Nexon में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल इंजन 120 PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, डीजल इंजन 110 PS का पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एमटी मिलता है.  नई Maruti Suzuki Brezza अपने पिछले मॉडल की तरह ही लंबी और चौड़ी है. हालांकि, यह अब पुराने मॉडल से 45 mm ऊंची है. नई ब्रेजा की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,685 mm है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,500 mm लंबा है. 

Maruti Suzuki Brezza 2022 और Tata Nexon में से कौन सी गाड़ी है रहेगी आपके लिए बेस्ट, अभी जानें इनके फीचर्स और सेफ्टी से जुड़ी फुल डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

वहीं दूसरी ओर Tata Nexon की लंबाई 3,994 mm, चौड़ाई 1,811 mm और ऊंचाई 1,607 mm लंबा है. नेक्सन का व्हीलबेस 2,498 mm लंबा है. व्हील साइज की बात करें तो इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी में 16-इंच व्हील्स मिलते हैं. इन दोनों एसयूवी में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन यहां Brezza कुछ ज्यादा नंबर हासिल करती है.

यह 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है. हालांकि, Nexon वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरिफायर, और बहुत से अन्य फीचर्स के साथ उपलब्ध है. वहीं अन्य कंफर्ट फीचर्स दोनों मॉडलों में एक जैसे हैं.

यह भी पढ़ें: Bajaj की ये बाइक आ रही अपने नए अवतार में, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतना धांसू लुक कि आप भी देख रह जाएंगे हैरान

Tags

Share this story