Flying Bike: ये है दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, गजब के डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ बुकिंग शुरु, जानें कितनी है कीमत

 
Flying Bike: ये है दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, गजब के डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ बुकिंग शुरु, जानें कितनी है कीमत

Flying Bike: भारतीय बाजार में कई धांसू बाइक्स मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बाइक के बारे में जो उड़ भी सकती है. जी हां दरअसल आज हम आपको दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकन एविएशन कंपनी Jetpack ने इस उड़ने वाली बाइक को बनाया है. साथ ही अब इस बाइक कि बुकिंग भी शुरु कर दी गई है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने काफी धाकड़ फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं.

Flying Bike Engine

आपको बता दें कि इसके मूल डिजाइन में चार जेट इंजन का प्रयोग किया गया था जबकि इसके फाइनल डिजाइन में आठ जेट इंजन देखने को मिलेंगे. यानि चारों कोने पर दो-दो जेट इंजन का प्रयोग किया जायेगा. जो राइडर को सुरक्षा देने में सक्षम होंगे. ये बाइक 136 किलोग्राम तक के बाइक राइडर के साथ लगभग 250 किलोग्राम तक का वजन ले जाने में सक्षम होगी.

WhatsApp Group Join Now
Flying Bike: ये है दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, गजब के डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ बुकिंग शुरु, जानें कितनी है कीमत
Image Credit- Jetpack Aviation

Flying Bike Speed

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू बाइक में जबरदस्त रफ्तार भी उपलब्ध कराई है. हवा में उड़ने वाली ये मोटरसाइकिल करीब 400 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से हवा में उड़ने में सक्षम होगी. कंपनी के अनुसार हवा में उड़ने वाली इस बाइक को एक बेहतर पायलट 16,000 फीट की ऊंचाई तक ले जा सकता है. लेकिन इस ऊंचाई तक जाने में इसका फ्यूल खत्म हो जायेगा और जमीन पर सुरक्षित वापसी के लिए पायलट राइडर को एक पैराशूट की जरुरत होगी.

Flying Bike Features

कंपनी ने अपनी इस उड़ने वाली बाइक में काफी दमदार फीचर्स भी उपलब्ध कराया है. ये बाइक दिखने में ही नहीं चलने में भी रोमांचक एहसास करायेगी. इस बाइक को हवा में उड़ाने के लिए फाइटर जेट में प्रयोग की जाने वाली फ्लाई-बाय-वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसका कंट्रोल हैंडग्रिप में मौजूद बटनों द्वारा किया जाता है. जिसमें एक बटन इसे टेक ऑफ और लैंड कराने के लिए और दूसरा ऊंचाई पर ले जाकर स्पीड देने के लिए है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इसकी कंट्रोलिंग यूनिट में सेंसर का प्रयोग किया गया है.

Flying Bike Price and Booking

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार Flying Bike कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपए रखी है. इसके साथ ही इस बाइक कि बुकिंग भी शुरु हो गई है जिससे आप इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस electric bike को खरीद आपको भी आ जाएगा मजा, तगड़े इंजन के साथ देती है स्पोर्ट्स बाइक का फील, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story