Yamaha नए साल पर करेगी बड़ा धमाका, बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च होगी ये धांसू एडवेंचर बाइक, जानें डिटेल्स

 
Yamaha नए साल पर करेगी बड़ा धमाका, बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च होगी ये धांसू एडवेंचर बाइक, जानें डिटेल्स

Yamaha की कई धांसू बाइक्स देश के मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने का प्लान बना रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू एडवेंचर बाइक को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही ये बाइक 150cc सेगमेंट में बाजार में तहलका मचा सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक में कंपनी काफी हाईटेक फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी प्रदान करा सकती है.

Yamaha New Bike

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में कई किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें लॉन्च हुई हैं. हीरो मोटोकॉर्प Xpulse 200 को एक किफायती ऑफ-रोडर के रूप में बेच रही है. जबकि Honda CB200X को ज्यादा रोड-बेस्ड ADV के रूप में बेच रही है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन और स्क्रैम 411 जैसी बाइक्स की बिक्री कर रही है. इतना ही नहीं, रॉयल एनफील्ड बड़ी 450सीसी और 650सीसी इंजन के साथ हिमालयन और स्क्रैम को लाने की तैयार कर रही है. 

WhatsApp Group Join Now
Yamaha नए साल पर करेगी बड़ा धमाका, बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च होगी ये धांसू एडवेंचर बाइक, जानें डिटेल्स
Image Credit- Yamaha

यामाहा भारतीय बाजार के लिए 125cc से 155cc एडवेंचर बाइक लाने पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि ADV देश में अपनी व्यापक लोकप्रियता के कारण फोकस में हैं. कंपनी एक FZ-X आधारित स्यूडो-ADV या WR 155R पेश कर सकती है, जो एक बेहतर ऑफ-रोडर है. WR 155R Yamaha की सबसे दमदार ऑफ-रोडर है. 

Yamaha WR 155R

Yamaha WR 155R की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं. इस बाइक में 155.1cc इंजन मिलता है. यह इंजन 16 bhp का पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकल में 21-इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलते हैं जो डुअल पर्पस टायरों पर चलती हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 245 mm है, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बेहतर बनाता है. इस एडवेंचर मोटरसाइकल में 8-लीटर फ्यूल टैंक मिलता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त लुक के साथ Yamaha की नई बाइक मार्केट में उड़ाएगी गर्दा, बेहतरीन फीचर्स बरपाएंगे कहर, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story