Yamaha की ये किफायती एडवेंचर बाइक जल्द देगी मार्केट में दस्तक, स्टाइलिश लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स बिखेरेंगे जलवा
Yamaha Motorcycle India की कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी 150cc सेगमेंट में अपनी एक जबरदस्त बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी की ये बाइक नए साल पर मार्केट में दस्तक दे सकती है.
Yamaha New Bike
आपको बता दें कि Yamaha भारतीय बाजार के लिए 125cc से 155cc एडवेंचर बाइक लाने पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि ADV देश में अपनी व्यापक लोकप्रियता के कारण फोकस में हैं. कंपनी एक FZ-X आधारित स्यूडो-ADV या WR 155R पेश कर सकती है, जो एक बेहतर ऑफ-रोडर है. WR 155R Yamaha की सबसे दमदार ऑफ-रोडर है.
Yamaha WR 155R
Yamaha WR 155R की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं. इस बाइक में 155.1cc इंजन मिलता है. यह इंजन 16 bhp का पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकल में 21-इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलते हैं जो डुअल पर्पस टायरों पर चलती हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 245 mm है, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बेहतर बनाता है. इस एडवेंचर मोटरसाइकल में 8-लीटर फ्यूल टैंक मिलता है.
Yamaha New Bike Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक अपनी इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस बाइक को करीब 2 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में बाजार में पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Yamaha की ये धाकड़ बाइक जल्द देगी मार्केट में दस्तक, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट