Yamaha R15: मात्र 17 हजार में घर ले आएं ये जबरदस्त बाइक, जानें क्या है पूरा प्लान
Yamaha R15: यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) की सबसे चर्चित बाइक यामाहा आर15 (Yamaha R15) मानी जाती है. इस बाइक को देश में युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है. वहीं इसमें आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. देश में आजकल त्यौहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में कई लोग नई बाइक खरीदने का प्लान बनाते हैं. लेकिन ज्यादा कीमत के चलते लोग अपनी मनपसंद बाइक खरीद नहीं पाते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार प्लान के बारे में जिसकी मदद से आप Yamaha R15 को मात्र 17 हजार रुपए की कीमत देकर अपने घर ला सकते हैं.
Yamaha R15 Finance Plan
आपको बता दें कि कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिसकी मदद से आप इस बाइक को आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं. इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत करीब 1.72 लाख रुपए है.
ऐसे में अगर आप 17 हजार रुपए का डॉउनपेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको करीब 1.50 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा. वहीं बैंक इस लोन पर आपसे 9.8 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज वसूलेगी. इसके बाद आपको हर महीने इस बाइक के लिए करीब 4,000 रुपए ईएमआई के रुप में चुकाने होंगे. ये लोन 5 साल के लिए दिया जाएगा.
Yamaha R15 Engine
यामाहा ने अपनी इस बाइक में एक 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-ओवरहेड कैमशाफ्ट, 4-वाल्व इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.4 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
इंजन टाइप: Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
मैक्सिमम हॉर्स पावर: 13.5kW(18.4PS)/10000 RPM
स्टार्टिंग: इलेक्ट्रिक स्टार्टर
क्लच टाइप: Wet, multiple-disc
मैक्सिमम टार्क: 14.2 Nm (1.4 kgfm) @7,500 RPM
Yamaha R15 Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स, एबीएस के साथ ईबीडी, फुल एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, बड़ा फ्लूल टैंक, अलॉय व्हील्स, कॉर्निंग लाइट, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट, एलईडी हैडलाइट जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
हॉर्न: ड्यूल हॉर्न
स्विंगआर्म: एल्युमीनियम
E20 फ्यूल कम्पेटिबल: Yes
फ्रेम टाइप: डेल्टाबॉक्स
ब्रेक टाइप: (फ्रंट एंड रियर): डिस्क ब्रेक
टायर साइज (फ्रंट): 100/80-17M/C 52P - Tubeless
टायर साइज (रियर): 140/70R17M/C 66H - Radial Tubeless
ऐसे में अगर आप भी कोई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो यामाहा आर15 आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Honda CB300R Neo Sports होंडा की नई CB300R का नियो स्पोर्ट्स कैफे एडिशन है बेहद धांसू, जानें क्या हुए बदलाव