Yamaha की बाइक ने कर दिया कमाल, लॉन्च के साथ ही खरीद ली गई सारी यूनिट्स, अभी जानें डिटेल्स

Yamaha बाइक्स देश में अपने रेसिंग के लिए जानी जाती हैं. इस बाइक का मार्केच में अपनी अलग ही रुतबा है. साथ ही यामाहा कि बाइक्स युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ बना चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी हालही में अपनी Yamaha R15 V4 लॉन्च की थी. जिसके बाद ऐसा कमाल हुआ कि सब देखते रह गए. दरहसल इस बाइक के लॉन्च होते ही बाइक्स कि सारी यूनिट्स बिक गई. कंपनी ने ये कारनामा काफी साल बाद दिखाया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि ये बाइक अपने पुराने मॉडल का अपडेटेड वर्जन है. Yamaha कि R15 कि सारी यूनिट्स बिक जाने के बाद ही कंपनी ने उस बाइक को अपनी वेबसाइट से हटा दिया था. और अब उस बाइक का ही नया अवतार मार्केट में पेश किया है. जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया है.
ये है नई Yamaha R15 V4
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 1.15 लाख रुपए रखी है. Yamaha R15 V4 MotoGP में कंपनी 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देती है. यह इंजन 18.3 bhp का पावर और 14.1 nm कर टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. यह बाइक 0 से 100 Kmph की स्पीड 10.1 सेकेंड में पकड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है.

इस बाइक में सिंगल पॉड LED हेडलाइट यूनिट के साथ LED पायलट लैम्प दिया गया है. ये फीचर यामाहा R7 स्पोर्ट्स बाइक से लिया गया है. यामाहा ने R15 को पूरा मोटो GP ट्रीटमेंट दिया है. इस बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जिसमे ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, मोनो शॉक के साथ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स शामिल है. इसमें ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Toyota की ये SUV करेगी Tata Harrier का मार्केट खराब, लॉन्च को है तैयार, अभी देखें इसका स्टालिश स्पोर्टी लुक