Yamaha R3 2023: युवाओं की पसंदीदा प्रीमियम बाइक की बुकिंग शुरू, दमदार इंजन के साथ लाजवाब है लुक
Yamaha R3 2023: Yamaha Motors ने हालही में अपनी एक स्पोर्ट्स बाइक आर3 (R3) को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. हालही में कंपनी ने एक डीलरशिप इवेंट में इस बाइक को शोकेस किया था. अब कई डीलरशिप ने यामाहा आर3 की बुकिंग लेने भी शुरू कर दिया है. हालांकि आधिकारीक रूप से कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है. इसलिए ये बुकिंग अनौपचारिक रूप से की जा रही हैं. डीलरशिप महज 5 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक की टोकन मनी लेकर इस बाइक को बुक कर रही है.
Yamaha R3 2023 Design
आपको बता दें कि Yamaha R3 एक समय में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक मानी जाती थी. लेकिन कंपनी ने बाद में इसे बंद कर दिया था. लेकिन अब कंपनी इस बाइक का अपडेटेड वैरिएंट जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक में नए स्लीक LED इंडिकेटर्स, नया पर्पल शेड के साथ कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट से आने की संभावना है.
Yamaha R3 2023 Engine
इस बाइक में कंपनी दमदार इंजन प्रदान करा सकती है. इसमें 321 सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 10,750 आरपीएम पर 41 बीएचपी की मैक्स पावर और 9,000 आरपीएम पर 29.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाएगा. बाइक में सस्पेंशन के लिए 37 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और केवाईबी से पीछे की ओर प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक प्रदान कराए जाएंगे.
Yamaha R3 2023 Features
अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो यामाहा मोटर्स इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, नया टर्न इंडिकेटर, स्लीक लुक, फुल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस बाइक के लॉन्च होने के बाद केटीएम आरसी 390 (KTM RC 390), बीएमडब्लू जी 310 आरआर (BMW G 310 RR) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर मिल सकती है.
Yamaha R3 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यामाहा ने इस बाइक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक को 3 से 4 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Yamaha R15 2 लाख की बाइक को मात्र 30 हजार में ले आएं घर, जानें कहां मिल रहा धमाकेदार ऑफर