Yamaha R3 2023: अपडेट हुई यामाहा की बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक, जानें क्या हुए बदलाव
Yamaha R3 2023: Yamaha Motors की सबसे प्रचलित बाइक आर3 मानी जाती है. इस बाइक को देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. खासतौर पर इसे देश के युवा काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक को अपडेट कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई आर3 मॉडल को पेश किया है. इस बाइक में काफी बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट मे लॉन्च नहीं किया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है.
Yamaha R3 2023 Design
अब आपको बता दें कि 2023 यामाहा R3 में नए मॉडल वर्ष के लिहाज से कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं. अपडेटेड मॉडल में नए स्लीक LED इंडिकेटर्स हैं जो यामाह ही बड़ी मोटरसाइकिलों जैसे हैं. इसके अलावा, एक नया पर्पल शेड है जो तुरंत आपका ध्यान खींच लेता है. मॉडल के कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट से आने की संभावना है.
Yamaha R3 2023 Engine
कंपनी की इस बाइक में दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. इसमें 321 सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 10,750 आरपीएम पर 41 बीएचपी का पावर और 9,000 आरपीएम पर 29.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इन इंनज के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
Yamaha R3 2023 Features
इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस और बहुत कुछ शामिल हैं.
Yamaha R3 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 4 से 5 लाख रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Yamaha RD350 Royal Enfield के तोते उड़ाने आ रही नई यामाहा बाइक, युवाओं के दिलों पर करेगी राज, जानें क्या होगा खास