Yamaha R3: जल्द दस्तक देने वाली इस चमचमाती बाइक को महज 5 हजार में करें बुक, जानें कब होगी लॉन्च
Yamaha R3: Yamaha Motor India जल्द ही अपनी नई बाइक 2023 R3 को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही कई यामाहा डीलर्स ने अपनी इस बाइक की बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी उपलब्ध करा सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि यामाहा की आने वाली नई बाइक R3 को आप महज 5 हजार रुपए देकर किसी भी यामाहा डीलर्स से बुक कर सकते हैं. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को मई 2023 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
Yamaha R3 Engine
नई यामाहा आर3 कंपनी की एक फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल होगी. Yamaha MT 03, R3 का नेक्ड वर्जन है और इसे पहली बार भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये अपने ज्यादा कंपोनेंट्स को R3 के साथ शेयर करता है. इसमें 321cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है जो 40.4bhp और 29.4Nm बनाता है.
Yamaha R3 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 3 से 3.5 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यामाहा की आने वाली ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. जो देश के युवाओँ को खासतौर पर काफी पसंद आ सकता है. इतना ही नहीं इस बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी से जुड़ी बैंक एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.