Yamaha RX100: 90s के क्रश के लिए आज भी धड़कता है लोगों का दिल! जानें कब होगी वापसी

 
Yamaha RX100: 90s के क्रश के लिए आज भी धड़कता है लोगों का दिल! जानें कब होगी वापसी

Yamaha की पॉपुलर बाइक Yamaha RX100 90s के दशक में युवा दिलों की धड़कन हुआ करती थी। इसकी ख़ास वजह थी इसका माइलेज और इसकी बेहतरीन स्पीड। और तो और लोग इसे रेसिंग बाइक भी मानते थे । उस समय की यह एकलौती बाइक थी जो इतने बेहतरीन फीचर्स में काफी कम कीमत में आती थी । लेकिन कुछ कारणों के चलते बाइक को बंद कर दिया गया था । इसका कारण यह था की इसकी इतनी स्पीड होने के चलते इस बाइक को आपराधिक कामों के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा। आपको जानकर खुशी होगी कि Yamaha RX100 जल्द ही न्यू लुक और ज्यादा पॉवर के साथ मार्केट में आने वाली है।

Yamaha RX 100 कब होगी लॉन्च?

Yamaha RX100 बाइक अब फिर से लॉंच होने की तैयारी में है। हाल ही में यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कन्फर्म किया कि 90 के दशक में दिलों की धड़कन मार्केट में दोबारा लौटेगी । चिहाना ने कहा कि बाइक को 2026 के बाद ही लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि यामाहा के पास पहले से ही 2025 तक पाइपलाइन में अन्य टू व्हीलर हैं। इसमें यामाहा MT-07 और यामाहा R7 भी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

Yamaha RX 100 की कीमत और फीचर्स

ख़बरों के मुताबिक, Yamaha RX100 की शुरुआती कीमत महज 80 हजार होगी। Yamaha RX100 अब एक नए मॉडीफाइड मॉडल में आएगी जिसमें बाइक के फ्रंट में वही हेडलैंप डिज़ाइन मिलेगा जो पुरानी वाली बाइक में आता था लेकिन अब रेगुलर लाइट को फुल एलईडी लाइट्स में अपडेट कर दिया गया है।

यामाहा आरएक्स 100 को पॉवर देने के लिए 98cc वाले सिंगल सिलिंडर टू स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 7,500 Rpm पर 11 Hp की पॉवर और 10.39mm का टार्क उत्पन करेगा।

इसे भी पढ़े: Kia Car: हुंडई की कार को कहें बाय-बाय, किया की ये धाकड़ कार जल्द करेगी मार्केट में धमाल, फीचर्स और लुक उड़ा देंगे होश

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story