Yamaha Scooter: बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी को सीधी टक्कर देगा यामाहा का नया स्कूटर, जानें क्या होगा खास
Yamaha Scooter: टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) जल्द ही अपना एक नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर में आपको कई सारे शानदार फीचर्स भी मिल जाएंगे. वहीं इसमें दमदार इंजन भी दिया जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर बीएमडब्लू सी400 जीटी (BMW C400 GT) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. दरअसल यामाहा का टी मैक्सी स्कूटर (T Maxi Scooter) को हालही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ऐसे में इसके जल्द ही लॉन्च किए जाने की भी संभावना है.
Yamaha Scooter Engine
आपको बता दें कि यामाहा के इस टीमैक्स स्कूटर में कंपनी 562 सीसी पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड DOHC 4-वाल्व इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 5,250 आरपीएम पर 56 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसके साथ ही इस इंजन में 360-डिग्री क्रैंक भी दिया जाएगा. साथ ही इसे CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
Yamaha Scooter Suspension
यामाहा के इस आगामी स्कूटर में 120 मिमी गोल्ड-एनोडाइज्ड अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ 117 मिमी स्विंगआर्म-माउंटेड रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे. साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक भी मिलने की संभावना है.
Yamaha Scooter Features
फीचर्स के रूप में इस नए स्कूटर में कंपनी एबीएस के साथ ईबीडी, टीएफटी डिस्प्ले, सेंटर कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, एलईडी लाइटिंग, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, एलईडी हैडलाइट, फुट रेस्ट जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
Yamaha Scooter Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यामाहा ने अपने इस आने वाले स्कूटर की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 20 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये कंपनी का सबसे महंगा स्कूटर भी होने वाला है और ये बीएमडब्लू के स्कूटर को सीधी टक्कर भी देने में सक्षम होगा.
यह भी पढ़ें: Harley Davidson X440 ये है हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक, मिलते हैं गजब के फीचर्स, जानें कीमत