Year Ender 2022: इस साल इन बेहतरीन बाइक्स ने मार्केट में मचाया तहलका, कम कीमत के साथ हैं बेहद खास

 
Year Ender 2022: इस साल इन बेहतरीन बाइक्स ने मार्केट में मचाया तहलका, कम कीमत के साथ हैं बेहद खास

Year Ender 2022: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार बाइक्स के बारे में जिन्हें इस साल भारतीय मार्केट में उतारा गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन बाइक्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बाइक्स के बारे में जिसने इस साल मार्केट में काफी धमाल मचाया है.

Year Ender 2022 Royal Enfield bike

आपको बता दें कि Royal Enfield ने इस साल भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू बाइक Hunter 350 को लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. यह इस समय सबसे सस्ती Royal Enfield मोटरसाइकिल है जो बाजर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें मिलने वाला इंजन Classic 350 और Meteor 350 में भी इस्तेमाल किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Year Ender 2022: इस साल इन बेहतरीन बाइक्स ने मार्केट में मचाया तहलका, कम कीमत के साथ हैं बेहद खास
Image Credit- Royal enfield

लेकिन इसे अलग तरह से ट्यून किया गया है जिससे मोटरसाइकिल काफी दमदार हो गई है. Hunter 350 17-इंच के पहियों से लैस होने वाली रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.49 लाख रुपए रखी गई है.

Bajaj Pulsar P150

Bajaj Auto की बाइक भी इस लिस्ट में शामिल है जिसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल अपनी नई Pulsar P150 को मार्केट में लॉन्च किया है. N250, F250 और N160 को लॉन्च करने के बाद, ब्रांड ने आखिरकार P150 लॉन्च किया, जो पल्सर 150 का उत्तराधिकारी है.

पल्सर P150 पर इंजन बिल्कुल नया है और बजाज के प्लांट से रोल-आउट होने वाली सबसे स्मूद यूनिट्स में से एक है. इसमें 150 सीसी इंजन मिलता है जो 14.3 बीएचपी का पावर और 13.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. पल्सर P150 का चेसिस पल्सर N160 से लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.16 लाख रुपए रखी है.

Ducati DesertX

Ducati India ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल DesertX को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. Ducati DesertX न सिर्फ एक एडवेंचर टूरर है बल्कि यह एक ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल भी है. यह दोनों मोटरसाइकिल का मिश्रण प्रदान करता है. इसमें 6 राइडिंग मोड्स, 4 पावर मोड्स, क्विकशिफ्टर, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और इंजन ब्रेक कंट्रोल हैं.

Ducati DesertX में 937 सीसी, लिक्विड-कूल्ड एल-ट्विन इंजन मिलता है. यह इंजन 110 बीएचपी और 92 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 17.91 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: 200CC सेगमेंट में इस पॉवरफुल bike का कोई जवाब नहीं, जबरदस्त फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story