Year Ender 2022: इस साल इन दमदार बाइक्स का रहा दबदबा, देखें पूरी लिस्ट
यह वर्ष भारतीय वाहन बाजार के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने एक से बढ़कर एक बाइक्स को लॉन्च किया है। अपने लुक और फीचर के दम पर इन सब चर्चा में बनी रहीं। आपको इसकी खासियत के बारे में बताते है.
Royal Enfield Hunter 350
आपको बता दें ये हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक्स है, जिसमें 17 इंच के पहियों का इस्तेमाल किया गया है। हंटर 350 में अन्य जे-प्लेटफ़ॉर्म मोटरसाइकिलों के समान चेसिस दी गई है। सबके फ्रेम में बदलाव किया गया है और व्हीलबेस को भी छोटा किया गया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि क्लासिक 350 की तुलना में इसका वजन कम था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होकर 1.72 लाख रुपए तक है.
Pulsar N160
बजाज ऑटो ने देश में अपनी नई पल्सर एन 160 (Pulsar N160) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। पल्सर N160 मॉडल को उसी नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर पिछले साल पल्सर 250 को लॉन्च किया गया था। इसमें 165cc के इंजन साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 1.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
Ultraviolette F77
इस मोटरसाइकिल के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 25kW वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह पैक 33.5hp का पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज देने में सक्षम होगाी। ग्लोबल मॉडल के आधार पर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगता है।इसकी कीमत 3 लाख रुपये से 3.25 लाख रुपए (ऑन-रोड) है.
KTM RC 390
भारतीय मार्केट में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 40 प्रतिशत बड़े एयरबॉक्स और अपडेटेड इंजन के साथ आई है। इसमें फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर 373cc इंजन 9,000rpm पर 43bhp और 7,000rpm पर 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 3.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह पुराने मॉडल से 36 हजार रुपए से अधिक है.
TVS Ronin 225
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई Ronin 225 मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। ये एक 225.9cc वाली बाइक है, जिसे लो और मिड रेंज दो ऑप्शन में पेश किया गया है। TVS Ronin 225 बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 1.70 लाख रुपए तक जाती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसका इंजन 7,750 rpm पर 15.01KW की पावर और 3,750rpm पर 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Ducati DesertX
इंडियन बाजार में प्रीमियम बाइक Ducati DesertX की शुरुआती कीमत 17.91 लाख रुपए है। ये रेतीले सड़कों पर भी शानदार तरीके से चलने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक को कई वैरिएंट में पेश किया गया है। डेजर्ट एक्स केवल स्टार व्हाइट सिल्क पेंट स्कीम में उपलब्ध है.
2023 BMW S1000RR
2023 BMW S1000RR बाइक तीन ट्रिम्स, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, और M में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 19.75 लाख रुपए है। इसमें shiftcam तकनीक के साथ 999cc का इनलाइन मोटर मिलता है। ये 2.7bhp अधिक पावर (13,750rpm पर 206.5bhp)जनरेचट करती है। इसमें पहले से कुछ बदलाव किए गए है.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट