इस धांसू car को बिना चार्ज भी चला सकते हैं सैकड़ों किलोमीटर तक, शानदार फीचर्स के साथ मात्र इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स

 
इस धांसू car को बिना चार्ज भी चला सकते हैं सैकड़ों किलोमीटर तक, शानदार फीचर्स के साथ मात्र इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन car लॉन्च हो गई है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस car में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lightyear ने अपनी एक शानदार कार Lightyear O को भारतीय मार्केट में पेश किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कार बिना चार्ज के भी करीब 500 किमी तक चल सकती है. ये धांसू Solar Car को आप 7 महीने में एक बार चार्ज कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस गाड़ी में कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं.

ऐसी है ये बेहतरीन सोलर car

आपको बता दें कि इस car का नाम लाइटईयर जीरो रखा गया है. जिसको स्टार्टअप कंपनी लाइटियर ने बनाया है. लाइटईयर कंपनी ने एक अलग और यूनिक कार तैयार करने में कमियाबी हासिल की है. इस कार को एक बार चार्ज कर ले तो सात महीनों तक चलाया जा सकता हैं. पांच लोगो ने मिलकर वर्ष 2016 में नीदरलेंड में लाइटईयर कंपनी की शुरुआत. इस कंपनी में 500 से अधिक कर्मचारी हैं. जबकि कंपनी ने अपने पहले उत्पाद में लगभग 949 इलेक्ट्रिक कार तैयार कर ली हैं.

WhatsApp Group Join Now
इस धांसू car को बिना चार्ज भी चला सकते हैं सैकड़ों किलोमीटर तक, शानदार फीचर्स के साथ मात्र इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Lightyear

लाइटईयर कंपनी का कहना है कि जिस देश में अधिक धूप रहती हैं. वह इस car को एक बार चार्ज करने के बाद महीनो तक इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योंकि ये कार सोलर एनर्जी पर चलती है. इसलिए इसे विश्व की पहली सोलर कार भी कहा जा सकता हैं. साथ ही जिन देशों में धूप कम रहती है.

उस देश में इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद 2 महीनो तक चलाया जा सकता है. इस कार को एक दिन में 35 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा बंपर ऑफर, महज इतनी सी कीमत में ले आएं अपने घर, देती है 30 से भी ज्यादा का माईलेज

Tags

Share this story