इस बेहतरीन sports bike को आज ही कर सकते हैं अपने नाम, वो भी महज 24 हजार में, जल्दी देखें कंपनी का ये धमाकेदार ऑफर

 
इस बेहतरीन sports bike को आज ही कर सकते हैं अपने नाम, वो भी महज 24 हजार में, जल्दी देखें कंपनी का ये धमाकेदार ऑफर

भारतीय बाजार में कई sports bike मौजूद हैं जिसे देश के युवा काफी ज्यादा पसंद करते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन sports bike में आपको जबरदस्त फीचर्स मिल जाते हैं. लेकिन इनकी ज्यादा कीमत के चलते सभी लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज 24 हजार रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Yezdi Scrambler मार्केट की सबसे बेहतरीन sports bike मानी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 2.13 लाख रुपए है.

ऐसे करें इस sports bike को अपने नाम

आपको बता दें कि Yezdi Scrambler बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI Calculator की माने तो कंपनी के साथ जुड़ी बैंक 2,19,299 का लोन उप्लब्ध करा देती है. वहीं इसके बाद 24,000 न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को करके इस पॉपुलर क्रूजर बाइक को खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
इस बेहतरीन sports bike को आज ही कर सकते हैं अपने नाम, वो भी महज 24 हजार में, जल्दी देखें कंपनी का ये धमाकेदार ऑफर
Image Credit- Yezdi

लोन को चुकाने के लिए आप हर महीने बैंक को 6,672 की मंथली ईएमआई दे सकते हैं. Yezdi Scrambler बाइक पर बैंक से लोन 3 वर्ष के लिए मिल जाता है जिसपर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेती है.

अब इस sports bike के फीचर्स कि बात करें तो इसमें कंपनी ने 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इस इंजन की क्षमता 29.1 पीएस की मैक्सिमम पावर और 28.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ने लगाया है. इस बाइक में कंपनी ने एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया है. इसके साथ ही इसमें आपको आधुनिक सस्पेंशन भी देखने को मिल जाता है. इसमें बेहतर माइलेज भी कंपनी ऑफर करती है. इस बाइक में आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी उप्लब्ध कराती है.

यह भी पढ़ें: BMW ने मार्केट में अपनी इस कार को किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ लुक है बेहद स्टाइलिश, अभी जानें इसकी कीमत

Tags

Share this story