Maruti Suzuki Brezza को बेहद सस्ती कीमत में कर सकते हैं अपने नाम, यहां से महज 10 हजार में ले आएं घर, अभी जानें फुल डिटेल्स

Maruti Suzuki की कई गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिसे देश के लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. साथ ही कंपनी ने इसमें शानदार माईलेज भी उपलब्ध कराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 8 लाख रुपए रखी है. लेकिन इस बेहतरीन ऑफर के जरिए आप इसे महज 10 हजार रुपए कि आसान किस्त देकर अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी इस धांसू Brezza कार को खरीदने के लिए आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. जिससे आप बेहद ही आसान किस्तों में इस कार को अपने नाम कर सकते हैं.
ऐसे करें Maruti Suzuki Brezza अपने नाम
आपको बता दें कि यह चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में उपलब्ध है. यहां हम उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी ब्रेजा का बेस वेरिएंट LXI ले रहे हैं. अगर आप इससे ऊपर का कोई वेरिएंट चुनते हैं तो ईएमआई की रकम बढ़ जाएगी. Maruti Suzuki Brezza LXI आपको दिल्ली में 8,97,090 रुपए की पड़ेगी. इसमें 55,930 रुपए का RTO और 42,160 रुपए का इंश्योरेंस शामिल है.

इसका सीधा सा गणित है. अगर आप डाउन पेमेंट ज्यादा चुकाते हैं तो आपको ईएमआई कम देनी होगी, जबकि कम डाउन पेमेंट पर आपकी किश्त का दाम बढ़ जाता है. ईएमआई कैलकुलेटर में हमने डाउन पेमेंट को 3.99 लाख रुपए, बैंक इंट्रेस्ट रेट 9 फीसदी और ईएमआई का समय 5 साल रखा है. इस स्थिति में आपको हर महीने सिर्फ 10,340 रुपए की किश्त देनी होगी.
अगर आप डाउन पेमेंट कम देना चाहते हैं तो यह भी संभव है. इसके लिए आपको डाउन पेमेंट 3.25 लाख रुपए, बैंक इंट्रेस्ट रेट 9 फीसदी और ईएमआई का समय 6 साल करना होगा. ऐसा करने पर ईएमआई 10,312 रुपए हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Mahindra की इस नई गाड़ी को देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे, धांसू फीचर्स के साथ कीमत है महज इतनी