Mahindra की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार को देख आप भी रह जाएंगे दंग, जबरदस्त लुक के साथ धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें इस दिन होगी लॉन्च
Mahindra बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ ही एक जबरदस्त लुक भी प्रदान कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार XUV400 को उतारने जा रही है. जिसमें कंपनी ने बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही एक जबरदस्त रेंज भी दी है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये धांसू कार Tata Nexon EV को सीधी टक्कर दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
ऐसी होगी Mahindra की ये नई इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि XUV400 electric की लंबाई 4.2 मीटर की होगी. जब एक्सयूवी 300 की लंबाई 3.9 मीटर की थी. इसकी चौड़ाई भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो सकती है. हाल ही में इसका नया स्पाइ शॉट लीक हुआ है जिसमें सनरूफ को साफ देखा जा सकता है.
इससे पहले महिंद्रा ने अपने इस कार का टिकट जारी किया था. इसमें इसके फ्रंट लुक को देखा जा सकता था. इस चीज को देख कर लग रहा है कि यह Mahindra XUV300 का इलेक्ट्रिक कांसेप्ट मॉडल है जिसे 2020 एक्सपो में पेश किया गया था. इसमें वही हेड लाइट डिजाइन और एलइडी डीआरएल देखा जा रहा है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 8 सितंबर को लांच किया जाएगा. एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एक्सयूवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है. इसके साथ आपको एक ही इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा जो फ्रंट व्हील से कनेक्ट होगा यानी कि यह एसयूवी फ्रंट व्हील ड्राइव होने वाली है.