TVS के इस स्कूटर को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे, चलेगा बिना पैट्रोल और बिजली के, अभी जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत
TVS motors भारतीय बाजार में अपना एक बेहद ही शानदार स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. जिसको आप बिना पैट्रोल और बिजली के भी आसानी से चला सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि TVS motors अपना एक शानदार स्कूटर iQube को एक नए अवतार में भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इस स्कूटर कि सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये अब हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाला पहला स्कूटर होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर को कंपनी काफी कम कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है.
ऐसा होगा TVS का ये धांसू स्कूटर
आपको बता दें कि कंपनी स्कूटर पर काम कर रही है जिसमें दो हाइड्रोजन फ्यूल कनस्तर हैं जो स्कूटर के फ्रेम के फ्रंट डाउनट्यूब पर लगे हुए हैं. डिजाइन के चित्र आगे बताते हैं कि एक फिलर नॉजल सामने के एप्रन पर स्थित होता है, और एक पाइप दो कनस्तरों को जोड़ती है.
हाइड्रोजन ईंधन स्टैक के लिए, यह सीट के नीचे स्थित होगी, जहां बैटरी पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिट बैठती है. साथ ही पेटेंट के मुताबिक इस स्कूटर में फ्लोरबोर्ड के नीचे एक बैटरी पैक भी दिया होगा, जिसका आकार अभी तय नहीं किया गया है. यह बैटर ब्रेकिंग या डिसेलेरेशन के दौरान ही उत्पन्न ऊर्जा को स्टोर कर सकेगा और साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त परफॉर्मेंस भी देगा.
जब बिजली की आवश्यकता कम हो जाती है, तो ईंधन सेल के द्वारा बैटरी पैक की भरपाई कर सकता है. मोटर के लिए, TVS एक समान हब-माउंटेड 4.4kW मोटर को तैनात कर सकता है जिसे आउटगोइंग इलेक्ट्रिक iQUBE स्कूटर पर भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Hero की इस धांसू माईलेज बाइक के आप भी हो जाएंगे दीवाने, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत