Harley Davidson की इलेक्ट्रिक साइकिल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, अभी देखिए इतनी कीमत पर हुई लॉन्च

 
Harley Davidson की इलेक्ट्रिक साइकिल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, अभी देखिए इतनी कीमत पर हुई लॉन्च

Harley Davidson की बाइक्स तो आपने देखी ही होगी. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं Harley Davidson कि इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में. जी हां दरअसल Harley Davidson ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसे देख लोग काफी हैरान हो गए हैं. साथ ही कंपनी ने इस धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल में इतने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं कि इसके आगे आप किसी लग्जरी बाइक को भी भूल जाएंगे. हालांकि Harley Davidson कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल कि कीमत में आप एक मारुति सुजुकी ऑल्टो को खरीद सकते हैं. जी हां मिली जानकारी के मुताबिक इस धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल कि एक्स शोरुम कीमत करीब 3.20 लाख रुपए रखी गई है.

ऐसी है नई Harley Davidson इलेक्ट्रिक साइकिल

आपको बता दें कि Serial 1 BASH/MTN इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक कि केवल 1,050 यूनिट ही बेची जाएंगी. खासियतों की बात करें तो Serial 1 BASH/MTN इलेक्ट्रिक बाइक में 529 Wh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है. जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह ड्राइविंग मोड के आधार पर 30 से 95 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज दे सकता है. जाहिर है कि ज्यादा पावर वाले मोड पर बाइक की रेंज कम होगी और इको मोड पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज ज्यादा होगी.

WhatsApp Group Join Now
Harley Davidson की इलेक्ट्रिक साइकिल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, अभी देखिए इतनी कीमत पर हुई लॉन्च
Image Credit- Harley davidson

Serial1 ने यह भी दावा किया है कि इसके बैटरी पैक को 75% चार्ज होने में केवल 2.5 घंटे का समय लगता है, जबिक फुल चार्ज होने में यह लगभग पांच घंटे का समय लेगा. Harley Davidson इलेक्ट्रिक साइकिल को उसी मजबूत फ्रेम पर बनाया गया है. जिस पर Serial1 का MOSH/CTY बनी है.

इसमें Michelin E-Wild नॉबी टायर्स और एक SR Suntour NCX सीट है. इसमें कोई सस्पेंशन सेटअप नहीं है, लेकिन फिर भी कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल से नॉर्मल ऑफरोडिंग संभव है. हालांकि ध्यान रहे कि यह हार्डकोर माउंटेन राइडर्स के लिए नहीं है.

यह भी पढ़ें: Honda की ये कार महज इतने रुपए में पहुंचा देगी दिल्ली से मनाली, धांसू फीचर्स के साथ यहां से खरीदें, मिलेगी बंपर छूट

Tags

Share this story