देश में लॉकडाउन से 7 लाख करोड़ का हुआ नुकसान, CAIT ने वित्तमंत्री से मांगी ये राहतें

 
देश में लॉकडाउन से 7 लाख करोड़ का हुआ नुकसान, CAIT ने वित्तमंत्री से मांगी ये राहतें

देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन, कर्फ्यू, रात्रि कर्फ्यू और इसी तरह की अन्य पाबंदियों के चलते पिछले 40 दिनों में घरेलू व्यापार को लगभग 7 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित घाटा हुआ है.

इसी नुकसान के चलते कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे एक पत्र में देश भर के व्यापारियों के लिए तत्काल वित्तीय राहत उपायों और जीएसटी और आयकर के तहत विभिन्न वैधानिक देय तारीखों को 31 अगस्त, 2021 तक बढ़ाने का आग्रह किया है.

देश में लॉकडाउन से 7 लाख करोड़ का हुआ नुकसान, CAIT ने वित्तमंत्री से मांगी ये राहतें
image credits: ANI

कैट ने कहा कि जीएसटी के तहत फॉर्म जीएसटीआर-3 बी के स्थान पर चालान को कर भुगतान का दस्तावेज माना जाए, इससे करदाता को कर का जल्द भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और सरकार को भी समय पर कर मिलेगा. व्यापारी संगठन ने वित्त मंत्री से ये भी मांग की है कि बैंकों को लॉकडाउन की अवधि के लिए व्यापारियों से ऋण पर कोई ब्याज नहीं लेने का निर्देश दिया जाए और छह महीने का एक मोरेटोरियम अवधि दी जाए, जिसमें ऋण की ईएमआई का भुगतान करने पर रोक लगाई जाए.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान ऑक्सिजन यूनिट्स लेकर ब्रिटेन से चला भारत, जल्द मिलेगा लाभ

Tags

Share this story