7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की खुल गई लॉटरी, इस दिन से बढ़कर आने लगेगी सैलरी
अगर आप केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि सवा करोड़ लोगों को सरकार गुड न्यूज देने जा रही है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मंहगाई भत्ते यानि 7th Pay Commission के डीए में बढ़ोतरी करने जा रही है। जिससे आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है। यह अब बढ़कर 34 से 38 फीसदी हो जाएगा। जुलाई महीने में आपको बढ़ा हुआ पैसा एरियर के साथ मिल सकता है इसलिए आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी की पूरी संभावना है।
महंगाई के बीच बढ़ सकती है सैलरी
आपको बता दें लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच में सरकार जल्द ही कर्मचारियों को 7th Pay Commission के डीए में इजाफा कर सकती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के अनुसार, सरकार डीए में पूरे 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है।
- मैक्सिमम बेसिक सैलरी का हिसाब
बेसिक सैलरी प्रति माह – 56,900 रुपये।
अब तक का डीए (34 प्रतिशत) – 19,346 रुपये।
डीए रिवाइज (38 फीसदी) – 21,622 रुपये।
डीए में मंथली इजाफा – 2,276 रुपये।
सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) – 27,312।
मिनिमम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन।
-बेसिक सैलरी प्रति माह – 18,000 रुपये।
अब तक का डीए (34 फीसदी) – 6,120 रुपये।
डीए रिवाइज (38 फीसदी) – 6840 रुपये।
डीए में मंथली इजाफा – 720 रुपये।
सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) – 8,640।
ऐसे तय होगी सैलरी
AICP Index के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था। फरवरी में यह 125 पर था। इसके अलावा मार्च की बात करें तो यह इस महीने बढ़कर 126 पर पहुंच गया।
अगर अप्रैल और मई के महीने में यह 126 के ऊपर जाता है तो सरकार की ओर से डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें- PPF Account: अब बच्चों के लिए खुलवाएं मात्र 500 रुपये में खाता और पाएं 32 लाख का रिटर्न, जानें कैसे