7th Pay Commission: नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा सौगात, जानिए सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?

 
7th Pay Commission: नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा सौगात, जानिए सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?

7th Pay Commission: सरकारी नौकरी स्थाई के साथ-साथ स्थायित्व का हर दंभ पालती है। तभी तो एक तरफ जहां प्राइवेट सेक्टर तृतीय कोरोनावायरस के प्रारंभ होने से पहले कमजोर होता जा रहा है वही नया साल (New Year 2022) में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए कई सौगाल लेकर आ रहा है।

हालांकि नए साल में आ रही यह खुशी सरकार के द्वारा 7th Pay Commission के द्वारा वेतन में बढ़ोतरी करके मिल रही है। सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारी को एक समय अवधि के बाद वेतन बढ़ाया जाता है।

https://twitter.com/WithUBS/status/1465876324224962565?t=lXRGyLLF3U2HX7q-pg9BhA&s=19

मीडिया रिपोर्ट्स की रिपोर्ट को मानें तो केंद्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ाया जा सकता है। फिटमेंट फैक्टर यानी सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी।

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि इस साल भी केंद्रीय कर्मचारी को कई सुविधाओं से नवाजा गया है। जिसमें महंगाई भत्ते, महंगाई राहत, हाउस रेंट अलाउंस के साथ साथ ट्रैवल अलाउंस में किया गया इजाफा हैं।

वर्तमान आंकड़े पर बात करें तो सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी (7th Pay Commission) मिलती है। सरकार के द्वारा 3.68 फीसदी बढ़ाने पर कम से कम 8 हजार रुपये का इजाफा होगा। मतलब जिस कर्मचारी को ₹10000 मिलता है वह 18000 कमाएगा।

वहीं वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अनुसार , केंद्र सरकार फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है।

https://youtu.be/9G_XMdfQmPQ

ये भी पढ़ें: EPFO: अब 1 घंटे में आपके PF का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में, जानिए प्रोसेस

Tags

Share this story