7th Pay Commission : केंद्र सरकार का 18 महीने के DA पर आया अपडेट

 
7th Pay Commission : केंद्र सरकार का 18 महीने के DA पर आया अपडेट

7th Pay Commission : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अपने कर्मचारियों के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अच्छी खबर (Good News) लाती रहती हैं। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) पर बोझ नहीं पड़ता और उनके महंगाई भत्ते पर भी असर नहीं पड़ता हैं। अब 18 महीने के DA पर नया अपडेट आया है.

केंद्र सरकार ने बनाई है ये योजना ?

केंद्र सरकार (Central Government) से केंद्रीय कर्मचारियों को 2 लाख रुपये के एक साथ 18 महीने का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बकाया देने की उम्मीद लगाई जा रही है. केंद्रीय कर्मचारी लगातार जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए (DA) की मांग भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार एकमुश्त 1.50 रुपये सरकारी कर्मचारियों को देने की योजना बना रही है.

WhatsApp Group Join Now

JCM सचिव ने रखी डिमांड

केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर केंद्र सरकार जल्द विचार करेगी. इसका हल भी जल्द से जल्द निकालेगी. JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार जेसीएम ने सरकार के सामने डिमांड रखी है. सचिव के अनुसार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द ही होगी.

कितना बनेगा डीए (DA)

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की जल्द ही बैठक होगी. इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होनी है. लेवल 1 के लेकर कर्मचारियों का DA में बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच तक होने का अनुमान होगा. वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलने वाला है.

2 लाख रुपये मिलेंगे डीए (DA) में

लेवल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर करीब 11,880 रुपये से लेकर 37,000 रुपये के बीच होगा. वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए DA एरियर के तौर पर मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों (Public Sector )और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है.

यह भी पढ़े: 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का होली पर Bumper Gift, जल्द पढ़े यह खबर

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story