7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा,3 फीसदी DA बढ़ने से किसे कितना होगा फायदा?
धनतेरस और दिवाली से पहले केंद्र सरकार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने कुछ दिन पहले पीएफ कर्मचारियों को भी रुपए निकालने के रूप में दिवाली का तोहफा दिया था। अब केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों के महंगई भत्ते (DA) और महंगा राहत को (DR) को 3 फीसदी तक बढ़ा कर बड़ा तोहफा दिया है।
सरकारी कर्मचारी के अलावा पेंशन धारकों के महंगाई राहत यानी डीआर में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। डीए और डीआर की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से दिसंबर 2021 तक के लिए लागू होगी। केंद्र सरकार द्वारा डीए और डीआर बढ़ाने से 47.14 लाख केंद्र कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों लाभान्वित होंगे।
क्यों बढ़ी है रकम:
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 महीने पर दो बार इजाफा किया जात है। वहीं कोरोना महामारी की वजह से लगातार तीन छमाही तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। बाद में जुलाई में महंगाई भत्ते में सिर्फ 11 फीसदी का इजाफा किया गया मतलब कर्मचारियों को 17 की बजाए 28 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था।
अब तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया है। इसी तरह, महंगाई राहत भी बढ़कर 31 फीसदी हो गई है।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन:
बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 2520 रुपये
सालाना सैलरी में इजाफा 2520X12= 30,240 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी 56900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये/माह
अबतक महंगाई भत्ता (17%) 9673 रुपये/माह
7966 रुपये/माह महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-9673
सालाना सैलरी में इजाफा 7966X12= 95,592 रुपये
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद महंगाई भत्ते में नई बढ़ोतरी इस साल 1 जुलाई से मानी जाएगी। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 फीसदी DA मिलेगा।