7th Pay Commission: मोदी सरकार का DA Arrear पर आया अप्डेट, जानिए कब मिलेंगे 2 लाख रुपये
केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अच्छी खबर लाती रहती हैं। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों पर बोझ नहीं पड़ता और उनके महंगाई भत्ते पर भी असर नहीं पड़ता हैं। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता DA के एरियर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया हैं।केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ता के एरियर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया हैं।
खबरों के अनुसार अगले हफ्ते केंद्रीय कर्मचारियों को गुड न्यूज मिल सकती हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 1.5 साल यानी 18 महीने का डीए एरियर दे सकती हैं। केंद्र का ये फैसला अगले हफ्ते होने वाली केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में लिया जा सकता हैं।
अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने पूरे 2 लाख रुपये मिल सकते हैं।केंद्रीय कर्मचारियों को यह उम्मीद थी कि डीए एरियर देने को लेकर केंद्र सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द ही निकालेगी। JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार काउंसिल ने केंद्र सरकार के सामने यह डिमांड रखी हैं। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला हैं।
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट सेक्रेटरी से बात की गई हैं, लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता हैं। लेबर यूनियन की यह मांग हैं कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए।सचिव गोपाल मिश्रा के अनुसार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द ही होनी वाली हैं।
इस तरह की उम्मीद लगाई जा है कि इस मीटिंग में कुल 18 महीने के डीए एरियर पर चर्चा होगी और चुनाव हैं इसके कारण सरकार की तरफ से 18 महीने के एरियर पर भी आश्वासन जरूर मिल सकता हैं। केंद्र सरकार “केंद्रीय कर्मचारियों” के लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच तक का होगा।
वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन कर दिया जाता हैं। केंद्रीय कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA एरियर दिया जाता हैं।
यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते पर लिया ये स्टैंड, एक साथ देगी इतने “लाख” रुपये
यह भी देखें: