7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के Fitment Factor पर आया नया अपडेट, DA में होगी बढ़ोतरी
7th Pay Commission: होली से ऐन पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया अपडेट आया है. केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए बहुत अच्छी खबर आयी है, कि उनका महंगाई भत्ता (Dearness allowance) जल्द ही बढ़ने वाला है. सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती है.
फिटमेंट फ़ैक्टर क्यों नही बढ़ेगा ?
केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को बढ़ाने की डिमांड पर कोई फैसला नहीं होगा. इस साल 2022 में भी फिटमेंट फैक्टर नहीं बढ़ने वाला है. सरकार फिलहाल फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने के हक में नहीं है. कोविड -19 और महंगाई के चलते केंद्र सरकार के राजस्व पर जो फर्क पड़ा है, उसके बाद केंद्र सरकार इस वित्तीय बोझ को बढ़ाने के हक में नही है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए क्यों है महत्वपूर्ण ?
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर (FF) काफी अहम माना जाता है. इसके आधार पर ही यह तय होता है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम सैलरी में कितना इजाफा होगा. फिटमेंट फैक्टर से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ढाई गुना से ज्यादा बढ़ सकती है. लेकिन सरकार फिलहाल इस पर विचार करने के मूड में नहीं हैं.
फिटमेंट फैक्टर 3 होने पर क्या होगा?
6th CPC Pay Band: PB 1
ग्रेड-पे: 1800 रुपए
Current Entry Pay: 7000 रुपए
7वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर लगने पर Entry Pay: 7000 x 3 = 21,000 रुपए.
फिटमेंट फैक्टर बढ़ा तो कितना फ़ायदा होगा?
केंद्रीय कर्मचारियों को मौजूदा व्यवस्था में 2.57 फिटमेंट फैक्टर मिल रहा है. इसके आधार पर न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपए तय है. अगर इससे बढ़ाकर 3 किया जाता है, तो बेसिक सैलरी 21,000 रुपए की होगी. वहीं, अगर इसे बढ़ाकर 3.68 किया जा सकता है तो सैलरी में 25,760 रुपए हो जाएगी. अब केंद्रीय कर्मचारियों का कहना है कि उनका फिटमेंट फैक्टर 3.68 किया जाए.
यह भी पढ़े: 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का होली पर Bumper Gift, जल्द पढ़े यह खबर
यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख