{"vars":{"id": "109282:4689"}}

7th Pay Commission Update: इस राज्य के कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सराकर ने किया महंगाई भत्ते में इजाफा

 

7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगला साल बढ़िया रहने वाला है. छप्परफाड़ के खुशियां उनकी झोली में आने वाली हैं. बता दें कि सरकार महंगाई भत्ते को 6 फीसदी बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से 80 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.

किन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी?

केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की है. इस बार राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों के डीए में 6 फीसदी का इजाफा करने को मंजूरी दी है. 

34 फीसदी हो सकता है डीए

राज्य सरकार की ओर से किए गए इस इजाफे के बाद में कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिलेगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. 

पड़ेगा इतना बोझ (7th Pay Commission Update)

MSRTC के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौजूदा समय में कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है, जिसको बढ़ाकर 34 फीसदी किया जाएगा. सैलरी में होने वाली इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर प्रति माह 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा. 

credit- Pixa

4 महीने से कर्मचारी कर रहे थे इंतजार

पिछले 4 महीने से कर्मचारी अपनी सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे थे जिस पर अब फैसला ले लिया गया है. इसके अलावा मांग की जा रही है कि कर्मचारियों को डीए का एरियर भी मिलना चाहिए. बार्गे ने कहा कि एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता बकाया मिलना चाहिए. राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से पेमेंट नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission Update- कर्मचारियों की सैलरी में 96 हजार का इज़ाफा, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला