7th Pay Commission Update: आ गई मौज! केंद्रीय कर्मचारियों की इस तारिक से सैलरी में हो जाएगी बढ़ोतरी
7th Pay Commission: केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अच्छी खबर लाती रहती हैं. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) पर बोझ नहीं पड़ता और उनके महंगाई भत्ते पर भी असर नहीं पड़ता हैं. अब केंद्र सरकार (Centre Government) अपने कर्मचारियों की सैलरी में इज़ाफ़ा करने जा रही है. केंद्रीय कर्मचारियों के प्रोमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
अगर सूत्रों की मानें तो कर्मचारियों के लिए अप्रेजल विंडो खोल दिया गया है. अप्रेजल विडों 30 जून तक खुला रहने वाला है. इस बीच कर्मचारियों को अपना सेल्फ असेसमेंट फॉर्म भरकर अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना होगा. रिपोर्टिंग ऑफिसर की रेटिंग के बाद फिर प्रोमोशन पर फैसला होगा. EPFO से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सालाना परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट मॉड्यूल तैयार कर दिया गया है.
इसके बाद सरकारी कर्मचारी अपने फाइनल असेसमेंट भेज सकेंगे. अप्रेजल साइकिल में सभी केंद्रीय कर्मचारी आएंगे. यह विंडो ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C के कर्मचारियों के लिए खुल रही है. 31 जुलाई तक इसे प्रपोजल को पूरा करना है. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के अनुसार, ग्रुप A, B और C की एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट (APAR) का विंडो खुल रहा है.
इस साल APAR जब से ड्यू है तब से कर्मचारियों को APR का भी फायदा मिलेगा. सूत्रों की मानें तो DoPT ने केंद्रीय कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म भेज दिए हैं. इंक्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कर्मचारियों को अपना फॉर्म रिपोर्टिंग ऑफिसर को 30 जून तक जमा करना होता है. पूरी प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी होगी. हालांकि, पिछले दो साल से परफॉर्मेंस रिव्यू में देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का होली पर Bumper Gift, जल्द पढ़े यह खबर
यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi