Aadhaar Card में बदलाव कराने की भी है एक सीमा, जानें पता, जन्मतिथि और जेंडर को कितनी बार करा सकते हैं चेंज

 
Aadhaar Card में बदलाव कराने की भी है एक सीमा, जानें पता, जन्मतिथि और जेंडर को कितनी बार करा सकते हैं चेंज

Aadhaar Card: आजकल हर काम में हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसलिए उसका अपडेट रहना बहुत ही आवश्यक हो जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि अगर आधार में कोई जानकारी गलत दर्ज हो गई है तो आप उसे आधार सेंटर पर जाकर सही करवा सकते हैं. लेकिन आधार में बदलाव कराने की भी एक सीमा है.आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कितनी बार अपने आधार कार्ड में बदलाव करवा सकते हैं..

UIDAI के अनुसार कोई व्यक्ति अगर अपने आधार कार्ड में बदलाव कराना चाहता है तो उसे ये मौका अपने पूरे अपने जीवनकाल में सिर्फ 2 बार ही मिलेगा. इसके अलावा अगर हम जन्मतिथि की बात करें तो आधार कार्ड में आप सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि में बदलाव करा सकते हैं. वहीं अगर आधार में आपका लिंग गलत दर्ज हो गया है तो आपको बता दें कि पूरे जीवन में आप सिर्फ एक बार ही अपने जेंडर की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। वहीं पता,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन आदि को बदलवाने की कोई लिमिट नहीं है आप जब चाहे तब इन्हें चेंज करवा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Aadhaar Card बदलाव कराते वक्त लगेंगे ये दस्तावेज

आधार में बदलाव कराने के लिए सबसे पहले तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है. इसके अलावा अब आप पासपोर्ट, सरकारी कर्मचारी का रिकॉर्ड, पेंशन रिकॉर्ड, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए अपने आधार कार्ड में बदलाव करा सकते हैं.

इसके अलावा आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड अपना पता अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड वेरिफायर की जरूरत पड़ेगी. पता अपडेट कराने के लिए वेरिफायर का नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है.इसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार में पता चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी जानकारी के साथ आधार वेरिफायर की जानकारी भी दर्ज करनी होगी. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: परिवार के सदस्य की मौत के बाद उसके PAN Card और Aadhaar Card का क्‍या करना चाहिए? जानिए नियम

Tags

Share this story