Aadhaar Card: घर बैठे ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक, जाने सही प्रोसेस

 
Aadhaar Card: घर बैठे ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक, जाने सही प्रोसेस

Aadhaar Card: अमूमन कई सरकारी और निजी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है. इतना ही नहीं कई जरूरी कागजों के साथ भी आधार कार्ड को लिंक करना अब अनिवार्य हो गया है. दरअसल कई बार होता है कि जालसाजों, धोखेबाजों लोग नकली डॉक्यूमेंट्स के जरिए SIM कार्ड जारी करवा लेते हैं और ऐसा कर के वह गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं.

इन्ही सब से निपटने के लिए अब सरकार ने मोबाइल के साथ कई जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आधार को लिंक करना अनिवार्य किया है.अगर आपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर नहीं करवाया है तो आइये जानें इसे रजिस्टर करने का तरीका .

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

WhatsApp Group Join Now
Aadhaar Card: घर बैठे ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक, जाने सही प्रोसेस
image credit: representetive image

Aadhaar Card को मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करने के तरीके

ऑफलाइन तरीका

  • आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के आउटलेट पर आधार कार्ड की अटेस्टेड कॉपी के साथ जाना होगा.
  • ऑपरेटर को अपना मोबाइल नंबर दें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइनल नंबर पर स्टोर एग्जीक्यूटिव एक OTP भेजेगा, इस OTP को वेरिफिकेशन के लिए आपको एग्जीक्यूटिव को देना होगा.
  • इसके बाद एग्जीक्यूटिव आपके फिंगर प्रिंट लेगा, आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको एक कंफर्मेशन SMS भेजेगा.
  • SMS का जवाब Y लिखकर भेजना होगा, ऐसा करते ही आपका e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

ऑनलाइन तरीका

  • आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसको लिंक करना है.
  • ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को डालकर ‘Submit’ करें.
  • इसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा.
  • टेलीकॉम ऑपरेटर आपको OTP के लिए एक SMS भेजेगा.
  • ई-KYC के लिए एक सहमति मैसेज भेजा जाएगा, आपको इस स्वीकृति देनी है और OTP को भर देना है.
  • आधार और मोबाइल लिंक को लेकर एक कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें : सावधान : अगर इन Banks में हैं आपके अकाउंट, तो तुरंत पढ़ें ये ख़बर, नहीं तो हैकर कर सकते हैं कभी भी खाता साफ

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story