Aadhaar Card Update : मोबाइल नंबर के बिना भी इस्तेमाल कर सकते है, Aadhar Card का ऐप

 
Aadhaar Card Update : मोबाइल नंबर के बिना भी इस्तेमाल कर सकते है, Aadhar Card का ऐप

Aadhaar Card Update: आधार कॉर्ड (Aadhaar Card) को हर सरकारी योजना के लिए बतौर प्रमाण पत्र यूज किया जाता है. इसके साथ ही इसे फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए भी यूज किया जाता है. हेल्थ पॉलिसी खरीदने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक, यात्रा करने से लेकर जमीन और ज्वेलरी खरीदने यहां तक की अब वैक्सिनेशन में भी इसकी ज़रूरत पड़ती है.

आधार कार्ड की बढ़ती लोकप्रियता

आधार कार्ड (Aadhaar Card) की बढ़ती उपयोगिता के कारण आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने mAadhaar मोबाइल ऐप जारी किया था. जिससे लोगों को सुविधा मिल सके और डिजिटल भारत (Digital India) की ओर से अग्रसर किया जाए. लोगों को भी इस ऐप से काफी फ़ायदा होता है.

WhatsApp Group Join Now

मोबाइल ऐप (Mobile App) पर सेव कर सकते है डेटा

आधार कार्ड के मोबाइल ऐप यानी mAadhaar के जरिए यूजर्स अपने परिवार का आधार डेटा ऐप में सेव करके रख सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन में एक बार में आप किन्ही पांच सदस्यों के आधार कार्ड के डिटेल्स सेव करने की सुविधा दी गई है. कई बार आपके दिमाग में यह सवाल भी आता होगा कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) होते हुए mAadhaar मोबाइल ऐप की क्या जरूरत है.

तो चलिए हम आपको बताते है की इसकी ज़रूरत क्यों है:-

कई बार हम घर से बाहर निकलते हैं तो अचानक से हमें आधार की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन हममें से अधिकतर लोग आधार कॉर्ड को साथ लेकर नही चलते है. ऐसे में आधार कॉर्ड का ज़रूरत के समय नही होना बड़ी परेशानी खड़ी कर देता है. ऐसे में mAadhaar मोबाइल ऐप ऐसी स्थिति में हमारे काम आता है.

अब आपको बताते है की mAadhaar ऐप को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे यूज किया जाता है:-

mAadhaar मोबाइल ऐप को यूज करने के लिए आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) और नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Non Registered Mobile Number) दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए आप आधार रीप्रिंट ऑर्डर, आधार वेरिफिकेशन, QR code, स्कैनिंग, घर के पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता करके फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े: Aadhaar Card : आधार कार्ड में बदलना है Address लेकिन नही है दस्तावेज, तो ये फ़ॉलो करें ये स्टेप

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story