Aadhar Card Alert: सावधान! आपके E- Aadhar Card का कौन कर रहां है दुरूपयोग, सतर्क रह कर बचें धोखाधड़ी से
Aadhar Card: अगर आप भी जल्दबाज़ी में किसी भी साइबर कैफे (Cyber Cafe) से अपना ई आधार कॉर्ड निकलवा लेते है और फिर निश्चिंत हो कर निकल जाते है. तो अब आपको हम ऐसी चीज से अवगत करवाने जा रहें है. जिसे जानकर आप अपना सर ज़ोर से पकड़ लेंगे, जी हां साइबर कैफे या अन्य किसी भी व्यक्ति से आगर आप अपना आधार कॉर्ड निकलवा रहें है.
तो अब आपको सचेत होने की ज़रूरत है, हाल ही में UIDAI ने इस तरह से आधार कॉर्ड को निकलवाने वाले लोगों को चेतावनी दी है. UIDAI ने अपने Koo ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए आधार कार्ड निकलवाने वाले यूजर्स को किसी भी कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड ना करने के लिए कहा है. आपको बता देते है की ऐसे सार्वजनिक कंप्यूटर के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद वह व्यक्ति आसानी से उसका दुरुपयोग कर सकता है.
इस वजह से UIDAI ने आम लोगों को सलाह के रूप में ये हिदायत दी है कि आपको ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल ना करें. आज का युग डिजिटल का है. लेकिन डिजिटल के इस युग में आपके साथ धोखा-धड़ी हो सकती है. इसलिए आपको हर पल सतर्क रहने की ज़रूरत है. इस समय में ऑनलाइन के मामले में धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़े हैं.
आज के समय में आधार कार्ड की क़ीमत उतनी ही है जितनी गर्मियों के मौसम में इंसान को पानी की होती है. बिना आधार कार्ड आप किसी भी सरकारी योजना का फ़ायदा नही ले पाएँगे. आधार कार्ड इस्तेमाल कई जगहों पर आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान पत्र) के तौर पर होता है. ऐसे में लोगों को इसे लेकर काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है.
तो चलिए आपको बताते है की UIDAI ने अपने Koo ऐप के पोस्ट में और क्या लिखा था. अगर कभी बेहद जरूरी होने पर आपको सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करना ही पड़े, तो डाउनलोड की गई सभी कॉपीज़ को उस कंप्यूटर से पूरी तरह डिलीट कर दे या उसे हटाना दे.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update : मोबाइल नंबर के बिना भी इस्तेमाल कर सकते है, Aadhar Card का ऐप
यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi