Aadhar Card: खोने और गिरने से पहले ही अपने आधार कार्ड को इस App में करें सेव, जानिए पूरा प्रोसेस

 
Aadhar Card: खोने और गिरने से पहले ही अपने आधार कार्ड को इस App में करें सेव, जानिए पूरा प्रोसेस

Aadhar Card: सरकार ने बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. अब आधार कार्ड की जरूरत हर सरकारी और निजी दफ्तर में पड़ती है क्योंकि इसके जरिए ही व्यक्ति की पहचान और उसके एड्रेस का पता चलता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो कि इसे थोड़ी लापरवाही से रखते हैं इसलिए ऐसे लोगों के लिए एक एप निकाला गया है जिसमें व्यक्ति अपना आधार कार्ड पूरी तरह सुरक्षित रख सकता है.

Aadhar Card: खोने और गिरने से पहले ही अपने आधार कार्ड को इस App में करें सेव, जानिए पूरा प्रोसेस

दरअसल, UIDAI ने mAadhaar App काफी पहले लॉन्च किया था जिसमें आम आदमी अपना आधार कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित रख सकता है. ये एप खास आधार कार्ड धारकों के लिए लाया गया है. इसका इंटरफेस काफी सिंपल है. से एप Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए बनाया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे सुरक्षित रखें अपना आधार कार्ड

1. सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा.
2. फिर mAadhaar टाइप कर डाउनलोड कर लें.
3. एप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कर नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करें.
4. फिर आप अपना मोबाइल नंबर डालें औरNext पर क्लिक करें.

5. इसके बाद फोन नंबर पर आए OTP को वहां पर एंटर करें.
6. इसके बाद Register My Aadhaar पर टैप कर 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करें.

ये भी पढ़ें: हाथ से न जाने दें ये मौका! एक रुपए का ऐसा नोट देकर ले आएं नया आईफोन, जानिए वो कैसे

रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story