Petrol Diesel Price Update: नवरात्रि में कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल,घर बैठे ऐसे चेक करें भाव
Petrol Diesel Price Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो कच्चे तेल की कीमत में कम हो गई है।भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र में पेट्रोल 0.32 रुपये उछलकर 106.64 रुपए लीटर और डीजल 0.31 रुपये बढ़कर 93.15 रुपए लीटर पर आ गया है. जबकि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के दाम 0.44 रुपये की बढ़ने से अब यहां पेट्रोल 107.26 रुपए लीटर बिक रहा है और डीजल 0.41 रुपये बढ़कर 93.90 रुपए लीटर तक पहुंच गया है.
इलके अलावा बिहार में 36 पैसे बढ़कर पेट्रोल 109.23 और डीजल 34 पैसे बढ़ोतरी के बाद 95.88 रुपए लीटर पर आ गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में 0.16 रुपये बढ़कर पेट्रोल 103.58 और डीजल 96.55 रुपए लीटर पर पहुंच गया है. वहीं मध्य प्रदेश में 0.38 रुपये की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल फिर 110.00 रुपए लीटर पर आ गया है और डीजल 0.36 रुपये बढ़कर 95.17 रुपए लीटर पर आ धमका है.
Petrol Rate in Delhi
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत (Diesel Rate in Delhi) 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol Rate in Mumbai
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत (Diesel Rate in Mumbai) 94.27 रुपये प्रति लीटर है. यहां यह उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैट के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.
ये हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें
S.No. | City | Petrol price per Litre (In Rs.) | Diesel Price per Litre (In Rs.) |
1. | Delhi | 96.72 | 89.62 |
2. | Mumbai | 106.31 | 94.27 |
3. | Chennai | 102.63 | 94.24 |
4. | Kolkata | 106.03 | 92.76 |
5. | Lucknow | 96.47 | 89.76 |
6. | Hyderabad | 109.99 | 97.82 |
7. | Bengaluru | 101.94 | 87.89 |
8. | Jaipur | 108.08 | 93.36 |
9. | Ahmedabad | 96.57 | 92.32 |
10. | Patna | 107.38 | 94.04 |
क्यों नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम?
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि तेल कंपनियां अपने पिछले नुकसान की भरपाई करने के लिए अभी पेट्रोल-डीजल के भाव में कटौती नहीं कर रही हैं. ऐसे में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं. बता दें कि अप्रैल में रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान कच्चा तेल रिकॉर्ड ऊंचाई पर था जिसकी वजह से राष्ट्रीय तेल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था.
घर बैठे चेक करें पेट्रोल और डीजल के रेट
अगर आप घर बैठे पेट्रोल औऱ डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गुड्स रिटर्न वेबसाइट और मोबाइल नंबर पर एक SMS के करना होगा जिसमें आपको अपने शहरे के रेट पता चल जाएंगे. इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सैंड करना होगा.
ये भी पढ़ें: Gold Price Update- सोना पिछले 6 महीने के निचले स्तर पर,चांदी भी टूटी,यहां चेक करें ताजा भाव