Petrol Diesel Price Update: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज के ताजा रेट्स
Petrol Diesel Price Update: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटे के दौरान इसका भाव गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया है. इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी आज नरमी दिख रही है. यूपी और बिहार के कई शहरों में खुदरा रेट आज नीचे आए हैं. हालांकि, राजधानी जैसे देश के चारों महानगरों में तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इन राज्यों में बदले दाम (Petrol Diesel Price Update)
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 96.76 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल यहां 6 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा हुआ और 96.57 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ जो 107.47 रुपये लीटर हो गया है. डीजल 2 पैसे गिरकर 94.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में भी नए भाव जारी
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के मुताबिक, पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
ये हैं Petrol Diesel Price Update
S.No. | City | Petrol price per Litre (In Rs.) | Diesel Price per Litre (In Rs.) |
1. | Delhi | 96.72 | 89.62 |
2. | Mumbai | 106.31 | 94.27 |
3. | Chennai | 102.73 | 94.33 |
4. | Kolkata | 106.03 | 92.76 |
5. | Lucknow | 96.47 | 89.77 |
6. | Hyderabad | 109.66 | 97.82 |
7. | Bengaluru | 101.94 | 87.89 |
8. | Jaipur | 108.48 | 93.72 |
9. | Ahmedabad | 96.56 | 92.30 |
10. | Patna | 107.24 | 94.32 |
सुबह 6 बजे अपडेट होते है पैट्रोल-डीजल के दाम
हर दिन रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट होते हैं. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में अगर बदलाव होता है तो उसे 6 बजे अपडेट करती हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.
घर बैठे चेंक करें Petrol Diesel Price Update
अगर आप घर बैठे पेट्रोल औऱ डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गुड्स रिटर्न वेबसाइट और मोबाइल नंबर पर एक SMS के करना होगा जिसमें आपको अपने शहरे के रेट पता चल जाएंगे. इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सैंड करना होगा.
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund Scheme: 10 हजार का मंथली निवेश करें और 3 साल में पाएं 11 लाख रुपये! जानें क्या है योजना