Mustard Oil Price Update: सप्लाई बढ़ने से कम हुए सरसों के तेल के दाम, फटाफट चेक करें आज का ताजा भाव

  
Mustard Oil Price Update: सप्लाई बढ़ने से कम हुए सरसों के तेल के दाम, फटाफट चेक करें आज का ताजा भाव

Mustard Oil Price Update (April 6, 2023): यूपी के लोगों के लिए एक राहतभरी खबर आई है, दरअसल सरसों के तेल में आज गिरावट दर्ज की गई है.Commodityonline  वेबसाइट के मुताबिक़, उत्तरप्रदेश में आज सरसों के तेल में 3 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

जानकारों की मानें तो सप्लाई बढ़ने से सरसों तेल के भाव में गिरावट आई है. इस सीजन की फसल मंडी में आनी शुरू हो गई है जिसके चलते सरसों के भाव लगातार कम हो रहें हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 1 महीने में यूपी के अंदर सरसों के तेल के दाम 37 रुपये तक कम हुए हैं जिसका मुख्य कारण सरसों की सप्लाई बढ़ना बताया जा रहा है.

आज के सरसों तेल की कीमत

यूपी में आज सरसों के तेल का दाम (Mustard Oil Price ) 3 रुपये कि गिरावट के साथ 145 रुपये प्रति लीटर है. Commodityonline  वेबसाइट के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में कल सरसों के तेल का दाम 148 रूपए था.आपको ये भी बता दें की पिछले महीने सरसों का तेल 181 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंच गया था, जिसके बाद से भाव में लगातार गिरावट जारी है.

Mustard Oil Price Update (Uttar Pradesh)

शहर भाव (प्रति लीटर)
गाज़ियाबाद 148 रूपए
लखनऊ 152 रूपए
आगरा 151 रूपए
मेरठ 147 रूपए
अलाहाबाद 156 रूपए
अलीगढ़ 145 रूपए
कानपुर 200 रूपए
गौतम बुध नगर 157 रूपए
हाथरस 154 रूपए
रायबरेली 156 रूपए

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Share this story

Around The Web

अभी अभी