Gold Price Update: जुलाई के शुरुआत में बढ़े सोने के भाव, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत
Gold Price Update: इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार उठापटक जारी। इअगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। जुलाई की शुरुआत में 22 कैरेट सोने के दाम 54,880 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 57,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
वहीं, दूसरी तरफ चांदी के भाव में आज गिरावट देखी गई है. 1 किलो चांदी (Aaj Ka Chandi Ka Bhav) खरीदने के लिए आज आपको 71,400 रुपए चुकाने होंगे. बता दें कि कल चांदी का भाव ( Silver Price in Delhi) 71,900 रुपये था. यानि आज भाव में 500 रुपये की गिरावट आई है. हालांकि जानकारों का मानना है कि चांदी जल्द ही 80 हजार के स्तर को पार कर सकती है.
MCX वायदा बाजार का हाल
ग्लोबल मार्केट में जारी उठापटक के बीच घरेलू वायदा बाजार में आज सोना - चांदी फ्यूचर वायदा में तेजी दर्ज की गई. आपको बता दें कि एमसीएक्स (MCX) पर आज सोना अगस्त वायदा 176 रुपये की तेजी के साथ 58,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी सितंबर वायदा 414 रुपये की तेजी के साथ 70,010 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।
ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस