Gold Price Update: वीक एंड पर बना रहे हैं गोल्ड-सिल्वर खरीदी का प्लान तो पहले जानें सर्राफा बाजार का हाल
Gold Price Update: वीक एंड में चांदी और सोना के भाव में तेजी देखी गई है। लगातार भाव चढ़ने से जानकारों के मुताबिक ये 80 हजार पार हो सकती है। ऐसे में अगर आप सोने व चांदी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56,600 रुपए तय की गई है जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 59,430 रुपए। वहीं, चांदी प्रति किलो 74044 रुपये है।
दिल्ली और मुंबई में सोने और चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) का भाव 54,322 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,260 रुपये में मिल रहा है। वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 72,480 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। मुंबई में 22 कैरेट वाले सोना के भाव 54,368 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 59,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत मुंबई में 72,360 रुपये पर आ गई है
22 और 24 कैरेट सोने के दाम
22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56903 रुपये है बीते दिन यह कीमत 54,310 रुपये थी। वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 59,120 रुपये है. बीते दिन यह कीमत 60748 रुपये थी। जानकारी के लिए बता दें कि उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।
वहीं, दूसरी तरफ चांदी के भाव 1 किलो चांदी (Aaj Ka Chandi Ka Bhav) खरीदने के लिए आज आपको 74,400 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि कल चांदी का भाव ( Silver Price in Delhi) 73,900 रुपये था। यानि आज भाव में 500 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि जानकारों का मानना है कि चांदी जल्द ही 80 हजार के स्तर को पार कर सकती है।
14 Carat से 24 Carat Gold Rate
31 July 2023 को 24 Carat Cold Rate 68 रुपया सस्ता होकर 59270 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 67 रुपया गिरकर 59033 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 63 रुपया लुढ़ककर के साथ 54291 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 51 रुपया नरमी के साथ 44453 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 40 रुपये की गिरावट के साथ 34673 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
14 Carat से 24 Carat Gold Rate
- 24 Carat Cold Rate 68 रुपया सस्ता होकर 59270 रुपये प्रति 10 ग्राम।
- 23 Carat Gold Rate सोना 67 रुपया गिरकर 59033 रुपये प्रति 10 ग्राम।
- 22 कैरेट वाला सोना 63 रुपया लुढ़ककर के साथ 56903 रुपये प्रति 10 ग्राम।
MCX वायदा बाजार का हाल
ग्लोबल मार्केट में जारी उठापटक के बीच घरेलू वायदा बाजार में आज सोना - चांदी फ्यूचर वायदा में तेजी दर्ज की गई. आपको बता दें कि एमसीएक्स (MCX) पर आज सोना अगस्त वायदा 176 रुपये की तेजी के साथ 58,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, चांदी सितंबर वायदा 414 रुपये की तेजी के साथ 70,010 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता (Gold Price Update)
सोने खरीदी करने वाले ग्राहकों को सावधानी बरतना चाहिए। सोने की शुद्धता चेक करने के लिए सरकार ने एक ऐप बनाया गया है जिसकी मदद से आप घर बैठे भी सोने की शुद्धता (Gold Purity) चेक कर सकते हैं, इस ऐप का नाम ‘BIS Care app’ है. वहीं इसके अलावा इस ऐप पर सोने से जुड़ी सभी शिकायतें भी की जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस